- Advertisement -

- Advertisement -

पितृपक्ष मेला के लिए सफाई व्यवस्था की हुई समीक्षा*

0

*पितृपक्ष मेला के लिए सफाई व्यवस्था की हुई समीक्षा*

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार

गया जिलाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकक्ष में पितृपक्ष मेला महासंगम 2019 के लिए की गई साफ-सफाई की व्यवस्था की समीक्षा की गई है पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से नगर आयुक्त गया नगर निगम सावन कुमार ने बताया कि मेला क्षेत्र के 9 वार्डों के लिए आउटसोर्सिंग के माध्यम से साफ सफाई की व्यवस्था की गई है और शहर के अतिरिक्त 43 वार्डों में पूर्व वर्ष की भांति सफाई कर्मियों को दो पालियों में लगाया गया है और मेला क्षेत्र में अतिरिक्त सफाई कर्मी भी लगाए गए हैं सफाई कर्मी पीली ड्रेस में रहेंगे एवं मेला क्षेत्र के सभी सरोवरों में जल सफाई के लिए उनके आकार की मात्रा में फिटकिरी तीन बार डाला जाएगा और इसके साथ ही अवशिष्ट पदार्थ को छानने के लिए 2-2 मजदूर 5 फीट * 10 फीट आकार के जाल लेकर तैनात रहेंगे एवं प्रत्येक सरोवरों के पास 240 लीटर क्षमता वाले 10-10 डस्टबिन रखे जाएंगे और विगत वर्ष 2-2 डस्टबिन रखे गए थे और इसके अतिरिक्त मंदिर परिसर में भी साफ सफाई के लिए भी मजदूर प्रतिनियुक्त किए गए हैं मंदिर के बाहर भी 10 मजदूर लगाए गए हैं एवं मंदिर के बाहर अवशिष्ट पदार्थ को ढोने के लिए ट्रैक्टर लगाया जाएगा और अवशिष्ट पदार्थ को कंपोस्ट मशीन में डाला जाएगा जिसमें से 6-6 घंटे पर 100-100 किलोग्राम तैयार कंपोस्ट निकाला जाएगा और इसके अतिरिक्त के अवशिष्ट पदार्थ को नैली में बने हुए पिट्स में डाला जाएगा एवं सूर्यकुंड में सीढ़ियों की सफाई के लिए 8 मजदूर लगाया गया है  26 यात्री आवासन स्थल एवं 25 पुलिस प्रशासन आवासन स्थल के समीप 1-1 डस्टबिन रखा जाएगा और सभी शौचालयों के टैंक की सफाई करवाई जाएगी एवं नाला सफाई के लिए मजदूरों के 32 गैंग लगाए गए हैं और करसिल्ली पहाड़ी के ऊपर यात्रीशेड लगाया गया है और रेलवे स्टेशन परिसर में पांच मोबाइल टॉयलेट लगवाए जाने हैं, मेला क्षेत्र में छिड़काव के लिए 1000 बोड़ा चुना उपलब्ध है एवं इसके अतिरिक्त सिविल सर्जन द्वारा ब्लीचिंग पाउडर उपलब्ध कराया जा रहा है और मेला क्षेत्र में 55 प्याऊ लगे हुए हैं एवं देवघाट के लिए एचडीएफसी बैंक द्वारा 5 वाटर एटीएम उपलब्ध कराया जा रहा है एवं 16000 एलईडी लाइट लगवाए जा चुके हैं तथा 10 हाई मास्ट लाइट कार्यरत हैं जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान निर्देश दिया कि नाला सफाई के लिए गैंग की संख्या बढ़ाई जाए एवं शौचालय टंकी की सफाई के लिए मोबाइल जेट मशीन मंगवाई जाए और 10 सितंबर के पूर्व सभी आवासन स्थल के शौचालय टंकी की सफाई करा ली जाए और उन्होंने शौचालयों पर शौचालय का स्टीकर लगाने का निर्देश दिया एवं सरोवरों के सामने की वेदियों की सफाई कराने, पैदल चलने वाले मेला क्षेत्र में लगातार फॉगिंग कराने,उन स्थलों को समय-समय पर धुलवाने तथा सफाई के लिए स्वीपिंग मशीन का प्रयोग करने का निर्देश दिया और  उन्होंने सभी प्याऊ के नल में लोहा का टैप लगाने का निर्देश दिया गया है मेला के दौरान मेला क्षेत्र में मांस मछली की दुकानें बंद कराने तथा प्रतिबंधित पान मसाला एवं गुटका के लिए प्रचार कराने,आवारा पशु को पकड़कर गौशाला में रखवाने एवं 5000 जुर्माना वसूलने,सभी रास्तों पर स्थान सूचक साइनेज लगवाने का निर्देश नगर आयुक्त को दिया गया है।इस बैठक में गया नगर निगम के महापौर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, गया नगर निगम के उपमहापौर, मोहन श्रीवास्तव, उप विकास आयुक्त श्री किशोरी चौधरी उप निदेशक जन संपर्क,नागेंद्र कुमार गुप्ता,कार्यपालक अभियंता पीएचईडी  विवेक कुमार, पंडा समाज से मणिलाल बारिक एवम सफाई समिति के सदस्य  बृजनंदन पाठक एवं नगर निगम के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.