- Advertisement -

- Advertisement -

आत्मिक विकास के लिए जिला स्कुल मे तिन दिवसीय शिविर का आयोजन।

0

आत्मिक विकास के लिए जिला स्कुल मे तिन दिवसीय शिविर का आयोजन।

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार

गया वत्सला परिवार की ओर से जिला स्कूल परिसर में बच्चों के आत्मिक विकास के लिए तीन दिवसीय चौथी किशोर शिविर का शुभारंभ 3 सितंबर से किया गया जो 3 दिन चलेगा और इस शिविर का उद्घाटन 3 सितंबर को अपराहन 2:00 बजे से किया गया 2:00 बजे किया गया है यह शिविर प्रतिदिन अपराहन 2:00 बजे से संध्या 4:00 बजे तक चलेगा और प्रथम दिन के शिविर में मुख्य उपदेशक प्रणय कुमार सिन्हा ने बताया की सफलता किसे कहते हैं और किसी वस्तु की प्राप्ति या किसी खास स्थिति की प्राप्ति सफलता नहीं है हमें हमेशा यह लगता है की यदि हमें कोई खास स्थिति यां वस्तु मिल जाएगी तो हम सफल हो जाएंगे हम खुश हो जाएंगे उसके बाद हमें कुछ नहीं चाहिए मगर ऐसा नहीं है कामनाएं अनंत है सफलता मन की वह स्थिति है जहां हमें अधिकतम संतोष और खुशी मिलती है और खुशी किसी व्यक्ति वस्तु या किसी खास स्थिति में नहीं है बल्कि खुशी वह मानसिक स्थिति है जहां हम हमेशा रहना चाहते हैं और यह कैसे होगा यह आज के शिविर में बताया जाएगा यह सारी बातें खेल व्याख्यान और और अनेक गतिविधियों के माध्यम से बच्चों में डाली जाएगी और इसमें मुख्य उपदेशक प्रणय कुमार सिन्हा उद्देशिका रेशमा प्रसाद जिला स्कूल के प्राचार्य महोदय युग प्रदीपर्क अभिषेक कुमार आदित्य कुमार,अभिजीत कुमार,अदिति कुमारी,अंकित कुमार लावण्या,आशी प्रियांश उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.