- Advertisement -

- Advertisement -

केन्द्रिय विधालय मे बढी धुम धाम से मना शिक्षक दिवस।

0

केन्द्रिय विधालय मे बढी धुम धाम से मना शिक्षक दिवस।

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट

गया के केन्द्रीय विधालय संख्या1  मे कक्षा बारह के बच्चो ने शिक्षक दिवस बड़े धूम धाम से मनाया विधालय का कैप्टन  अमर सिंह और युषी कैसरी ने क्रमश: एव उप प्राचार्य के भूमिका मे थे विधालय के प्राचार्य अंजनी कुमार ने दीप प्रजवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की शिक्षक शिक्षिकाओ ने प्रार्थना सभा मे सम्पूर्ण कार्यक्रम प्रस्तुत किए,कक्षाएं नियमित रुप से चली जिसमे छात्र छात्रऔ ने शिक्षक भूमिका बखूबी निभायाऔर अत: मे बच्चो द्वारा एक से सांस्कृतिक  कार्यक्रम प्रस्तुत कये और साथ ही शिक्षको को बीच खेल स्पर्धा कराई गई  जो आनंदपूर्ण रहा है अभिनव और उनके समूह के द्वारा प्रस्तुत नाटक को काफी सराहा गया है तदोपरांत प्राचार्य ने बच्चो के द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम  को सराहा है उन्होने ने कहा गुरु समाज व बौद्धिक चेतना  के विकास मे अपना योगदान  देता है अमन सिह  व युषी कैशरी ने धन्यवाद झापन  देते हुए कहा कि प्राचार्य और शिक्षक की भूमिका इतना दायित्वपूर्ण होगा हमने सोचा भी नथा।मंच का संचालन मिस अर्शी रजक,तुषार कुमार,सोरभ कुमारने बहुत ही अच्छा निभाया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.