- Advertisement -

- Advertisement -

*मोबाइल एटीएम को किया गया रवाना*

0

*मोबाइल एटीएम को किया गया रवाना*

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार क

गया पितृपक्ष मेला महासंगम 2019 में आने वाले तीर्थयात्री एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मगध सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड गया के द्वारा मोबाइल एटीएम बैंक नाबार्ड के सौजन्य से चलाया जाएगा और समाहरणालय परिसर से जिलाधिकारी अभिषेक सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर इस मोबाइल एटीएम वैन को मेला क्षेत्र के लिए रवाना किया गया है उल्लेखनीय है कि पितृपक्ष मेला का आयोजन 17 दिनों तक किया जाता है तथा 17 दिनी पिंडदान करने वाले श्रद्धालुओं को तिथिवार निर्धारित वेदियों के समीप जाकर श्राद्ध, पिंडदान एवं तर्पण करना पड़ता है ये वेदियां अनेक स्थलों पर अवस्थित हैं साथ ही इनकी दूरी 6 से 20 किलोमीटर तक है उदाहरण के लिए विष्णुपद से प्रेतशिला की दूरी 10 किलोमीटर, रामशिला की दूरी 4 किलोमीटर तथा धर्मारण्य,मतंगवापि, सरस्वती एवं बोधि तरुण की दूरी 20 किलोमीटर है तथा अनेक वेदियां स्थल के समीप एटीएम नहीं है इसलिए इस मोबाइल एटीएम वैन के चलने से पिंडदान करने वाले श्रद्धालुओं को बहुत सुविधा होगी एवं जिलाधिकारी ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए इन तथ्यों से अवगत कराया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.