- Advertisement -

- Advertisement -

बुनकर आयोग्य ट्रस्ट के द्वारा शिवर का उद्घाटन डा प्रेम कुमार कृषि मंत्री

0

बुनकर आयोग्य ट्रस्ट के द्वारा शिवर का उद्घाटन डा प्रेम कुमार कृषि मंत्री

गया में आज बिहार सरकार कृषि मंत्री प्रेम कुमार के कर कमलों से फीता काटकर पटवा बुनकर आरोग्य ट्रस्ट के द्वारा स्थापित आर0ओ0 वाटर, होम्योपैथिक दवाई एवं नींबू पानी शरबत स्टाल का उद्घाटन किया गया है पितृपक्ष मेला महासंगम 2019 के दौरान तीर्थयात्रियों एवं श्रद्धालुओं को निःशुल्क शुद्ध पेयजल ,दवाइयां एवं नींबू पानी शरबत उपलब्ध कराने हेतु इस काउंटर की स्थापना की गई है

इस अवसर पर कृषि मंत्री प्रेम कुमार उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि गया धाम में देश-विदेश से लाखों तीर्थयात्री पितृपक्ष के दौरान अपने पितरों का श्राद्ध, पिंडदान एवं तर्पण करने आते हैंउन्हें किसी प्रकार का कष्ट न हो इसके लिए गया के स्वयंसेवी संस्था, यहां के लोग सदैव सेवा भावना के लिए तत्पर रहते हैं  पटवा बुनकर आरोग्य ट्रस्ट के अध्यक्ष अमरनाथ ने कहा देश विदेश के तीर्थ यात्रियों का आना शुरू हो गया है जो अपने पितरों के मोक्ष की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान कर्मकांड व तर्पण की प्रक्रिया शहर के विभिन्न पिंड वेदियो पर करते हैं इसी के क्रम में आज सीता कुंड मंदिर में पटवा बुनकर आरोग्य ट्रस्ट द्वारा निशुल्क शीतल पेय जल नींबू शर्बत पानी एवं दवाइयां होम होम्योपैथिक स्टाल का चौथा दिन है 200 श्रद्धालुओं होम्योपैथिक दवा रोजाना ले रहे हैं और आरो का पानी 2000 लीटर शुद्ध पेयजल और नींबू शरबत मिलाकर रोजाना श्रद्धालुओं को पिलाया जा रहा हैइस कार्यक्रम में रमेश कुमार सूरज कुमार भुवनेश्वर कुमार रवि प्रकाश गौरी शंकर अशोक पटवा प्रेम नारायण पटवा प्रकाश राम पटवा काफी संख्या में  कार्यकर्ता शिविर में सहयोग कर रहे हैं

Leave A Reply

Your email address will not be published.