- Advertisement -

- Advertisement -

जन अधिकार पार्टी (लो0) के द्वारा एक दिवसीय धरना

जन अधिकार पार्टी (लो0) के द्वारा एक दिवसीय धरना

0

 

जन अधिकार पार्टी (लो0) के द्वारा एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया जिसका अध्यक्षता पार्टी जिला अध्यक्ष सुरेंद्र यादव एवं धरना के संचालन युवा परिषद जिला अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में किया गया।रोजगार नही तो सरकार नही ,किसानों के कर्ज माफ,औरंगाबाद को सुखाड़ घोषित किया जाय,नौजवानों के रोजगार के व्यवस्था करने,विश्वविद्यालय में परीक्षा कलेंडर जारी करने,एवं बिहार में बिहारियो को रोजगार में 85 प्रतिशत आरक्षण का मांग इस धरना के माध्यम से  किया गया दुनिया के पहली सरकार है जो जनता से वसूली का काम कर रही है जिस देश में 10000 के इनकम वाले लोगों की संख्या 85% से कम है वहां नया मोटर वाहन एक्ट जैसे काले कानून की आड़ में लूट को जन अधिकार पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी एक और सरकार कानून बना रही है दूसरी और भाजपा शासित कुछ राज्यों में जुर्माने की रकम कम किया जा रहा है से  पश्चिम बंगाल में ममता दीदी की सरकार जनविरोधी इस काले कानून को लागू नहीं किया तो क्या उन राज्यों में यातायात के नियम नहीं है भाजपा और उनकी डबल इंजन की सरकार जिन जिन राज्यों में है वहां अब आम आदमी की रोजी-रोटी छीन रही है हद तो तब हो गई जब इस कानून की गुंडागर्दी सामने आई इसलिए हम लोग इस कानून के खिलाफ जंग जन अधिकार पार्टी छेड़ चुकी है और लड़ाई आर पार की होगी जिस तरह से दरोगा बहाली मैं बेटियों के साथ छल कर रही है महिलाओं और हक और सम्मान की बात करने वाली नीतीश सरकार बिहार की बेटियों से उनका दरोगा बनने का सपना भी छीन रही है यही वजह है कि सरकार ने उनकी शारीरिक ऊंचाई मानदंड 160 सेंटीमीटर रखा है जो बिहार की भौगोलिक स्थिति ध्यान में रखते हुए मूर्खता पूर्ण फैसला है इस मौके पर युवा शक्ति के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष संजय यादव युवा शक्ति जिला अध्यक्ष अभिजीत कुमार उर्फ टोनी जिला प्रवक्ता उमेश कुमार यादव जिला उपाध्यक्ष बलिंदर यादव छात्र विंग के जिला अध्यक्ष विजेंद्र कुमार यादव युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष राजीव शर्मा, यादव छात्र प्रदेश सचिव पप्पू कुमार छात्र नेता अमन कुमार उर्फ पप्पू  कार्यलय सचिव रामजन्म यादव प्रखंड अध्यक्ष रामपुकार गुप्ता युवा शक्ति प्रखंड अध्यक्ष लल्लू सिंह,सूर्यदेव यादव ,शंकर यादव  छात्र नेता सोनू कुमार रफीगंज प्रखंड अध्यक्ष अरविंद भगत  रामपुकार यादवछात्र नेता मिथिलेश कुमार अरुणजय शर्मा एवं दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे

Leave A Reply

Your email address will not be published.