- Advertisement -

- Advertisement -

महिला विकास मंच का हुआ पुनर्गठन, बबिता सिंह बनी अध्‍यक्ष  और अरूणिमा कुमारी कार्यकारिणी अध्‍यक्ष सह मीडिया प्रभारी*

0

*महिला विकास मंच का हुआ पुनर्गठन, बबिता सिंह बनी अध्‍यक्ष  और अरूणिमा कुमारी कार्यकारिणी अध्‍यक्ष सह मीडिया प्रभारी*

 

रिपोर्ट

पटना में आज महिला विकास मंच की वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें 2019-20 के लिए संगठन का पुनर्गठन और विस्‍तार नये सिरे से सर्वसम्‍मति से किया गया है इस बैठक में बिहार राज्‍य की सभी जिलों की अध्‍यक्ष और सारे कोर कमिटी के सदस्‍यों ने मंच की नई अध्‍यक्ष के रूप में बबीता सिंह के नाम पर मुहर लगाई, जिसके बाद मंच की मुख्‍य संरक्षक वीणा मानवी ने उन्‍हें बिहार महिला विकास मंच की नई अध्‍यक्ष घोषित की।वहीं कार्यकारिणी अध्‍यक्ष सह मीडिया प्रभारी अरूणिमा कुमारी होंगी और उपाध्‍यक्ष उषा सिन्‍हा।आज इस दौरान वीणा मानवी ने कहा कि महिला विकास मंच ने पटना समेत बिहार के अन्‍य जिलों में महिला सशक्तिकरण के लिए पूरी तत्‍परता से काम कर रही है चाहे वो मामला दहेज हत्‍या का हो या विपक्षी दल के विधायक द्वारा एक बच्‍ची के साथ दुष्‍कर्म का या फिर महिला की प्रताड़ना समेत पुरूष प्रताड़ना का। महिला विकास मंच ने हमेशा आगे बढ़ कर समाज की इन बुरियों के खिलाफ आवाज उठाई है और आगे भी न्‍यायपूर्ण तरीके से महिला विकास मंच काम करती रहेगी और उन्‍होंने कहा कि महिला विकास मंच के कार्यों को आज देशभर में सराहना मिल रही है यहां तक कि कई ऐसे मामले आये,जिसमें पुलिस प्रशासन ने भी मंच की सराहना की और सहयोग किया है विणा मानवी ने बताया कि इन सब के अलावा महिला विकास मंच समाज के गरीब बच्‍चे – बच्चियों को पढ़ाने से लेकर उन्‍हें आगे बढ़ाने का काम कर रही है मंच का मकसद समाज को खुशहाल और न्‍यायप्रिय बनाना है। जिसके लिए राज्‍य भर की महिलाएं अपने दम पर समर्पित होकर काम कर रही हैं सरकार की सहायता के बगैर चलने वाले इस मंच का विस्‍तार अब दूसरे राज्‍यों में भी हो रहा है जिसमें महिला आगे आ रही है इस महिला विकास मंच की नई सूची

मुख्‍य संरक्षक : वीणा मानवी

अध्‍यक्ष : बबीता सिंह‍

उपाध्‍यक्ष : उषा सिन्‍हा

वरिष्‍ठ सलाहकार : कांति केसरी

प्रवक्‍ता : सरोज जायसवाल

कार्यकारिणी अध्‍यक्ष सह मीडिया प्रभारी : अरूणिमा कुमारी

कोषाध्‍यक्ष : फाहिमा खातून

सचिव : देव्‍यानी दुबे

मंत्री : ज्‍योति चंद्रवंशी

महामंत्री : सीमा सिंह

संयोजक : अंजु गुप्‍ता

सांस्कृतिक समन्‍वयक : पूनम सलूजा

वरिष्‍ठ सदस्‍य : निर्माला गुप्‍ता और नूतन

Leave A Reply

Your email address will not be published.