- Advertisement -

- Advertisement -

जिलाधिकारी ने की विभागीय प्रगति की समीक्षा*

0

*जिलाधिकारी ने की विभागीय प्रगति की समीक्षा*

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार

गया जिलाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में विभागीय साप्ताहिक समीक्षा बैठक की गई है जिलाधिकारी ने कहा कि विगत 3 से 4 दिनों में लगातार बारिश होने से जल जमाव हुआ है, कई जगह रोड भी टूट गए हैं जिससे कुछ स्थानों का संपर्क टूट गया है बाढ़ की स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी ने आरडब्ल्यूडी इमामगंज,आरडब्ल्यूडी टेकारी तथा आरसीडी गया प्रभवित क्षेत्रों में पानी से बचाओ एवं निगरानी के लिये प्रतिनियुक्त किए गए हैं लेकिन वे लगाए गए ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए।जिलाधिकारी ने संबंधित से स्पष्टीकरण पूछते हुए अगले आदेश तक वेतन अवरुद्ध रखने एवं प्रपत्र ‘क’ गठित करने का शख्त निर्देश दिया गया है उन्होंने कहा कि गया जिला में भारी बारिश के कारण जिन 6 लोगों की मृत्यु हुई है उन सबों के आश्रितों को 24 घंटे के अंदर अनुदान दिया जाए। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं वरीय पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जर्जर घर वाले व्यक्तियों को प्लास्टिक शीट मुहैया कराएं एवं उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को लगातार फील्ड में बने रहने एवं हर गांव, हर पंचायत का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया हैउन्होंने कहा कि सभी स्कूल एवं आगनबाड़ी केंद्रों के संपर्क पथ को मरम्मति करायी जाए।उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि सभी पीएचसी कार्यरत रहेगा एवं सभी डॉक्टर उपस्थित रहेंगे। ज़िले के सभी डॉक्टर, वरीय पदाधिकारी की छुट्टी रदद् कर दी गयी है उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी की अनुमति के बिना कोई भी पदाधिकारी या कर्मी मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे और विशेष परिस्थिति होने पर जिलाधिकारी द्वारा अनुमति प्राप्त करने के उपरांत ही छुट्टी प्रदान किया जाएगा एवं भारी बारिश के कारण सभी पीएचसी में डॉक्टरों को उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया था परंतु परैया पीएचसी के एम ओ आई सी अनुपस्थित पाए गए संपर्क साधने पर उनका मोबाइल स्विच ऑफ पाया गया है जिलाधिकारी ने एमओवाईसी से स्पष्टीकरण पूछते हुए वेतन अवरुद्ध करने एवं उन पर प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया है भारी बारिश के कारण जहां-जहां विद्युत अवरुद्ध हुई है संबंधित स्थानों पर अभिलंब विद्युत मुहैया कराई जाए और उन्होंने बिजली विभाग के पदाधिकारी को कहा कि जहां-जहां पोल गिरने के कगार पर हैं उनकी मरम्मति करायी जाए।इस बैठक में लगातार अनुपस्थित रहने वाले जिला पशुपालन पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछते हुए प्रपत्र ‘क’ गठित करने का निर्देश दिया गया है उन्होंने अपर समाहर्त्ता राजकुमार सिन्हा को भारी बारिश होने के कारण डैमेज असेसमेंट तैयार करने का निर्देश दिया गया है उन्होंने कहा कि बारिश से प्रभावित पशु,घर,सामान आदि के आंकड़े प्राप्त करें।उन्होंने कहा कि बारिश प्रभावित क्षेत्रों में प्रतिनियुक्त वरीय पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे एवं फोटोग्राफ व्हाट्सएप के माध्यम से उपलब्ध कराते रहेंगे और उन्होंने जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषाहार होना चाहिए एवं उन्होंने नगर निगम को निर्देश दिया की अगर कहीं जानवर मरे हुए पाए जाते हैं तो उसे अबिलम्ब हटवाए एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करें।जल जीवन हरियाली योजना की समीक्षा के दौरान उन्होंने कृत कार्य की प्रविष्टि लगातार कराने का निर्देश दिया गया है उन्होंने शौचालयों के जियो टैगिंग को अपलोड कराने का निर्देश दिया गया है उन्होंने एक्साइज सुपरिटेंडेंट को निर्देश दिया कि दुर्गा पूजा के उपरांत जब्त वाहनों की नीलामी कराना सुनिश्चित करें।इस बैठक में उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी,अपर समाहर्ता राजकुमार सिन्हा,निदेशक डीआरडीए संतोष कुमार, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी एवं जिले के सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.