- Advertisement -

- Advertisement -

जिलाधिकारी ने चौपी पंचायत का किया निरीक्षण* धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार

0

*जिलाधिकारी ने चौपी पंचायत का किया निरीक्षण*

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार

गया जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने शेरघाटी अनुमंडल के चौपी पंचायत का निरीक्षण किया।चौपी पंचायत में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल योजना में बताया गया कि इस वार्ड में दो बोरिंग कराया जा चुका है हर घर तक नल का कनेक्शन दिया जा चुका है उन्होंने पक्की नली गली के बारे में प्रखंड विकास पदाधिकारी से जानकारी प्राप्त की, प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि कुछ जगहों पर जहां अब भी नली गली कार्य नहीं किया गया है वहां अविलंब कार्य प्रारंभ कराएं एवं उन्होंने मुखिया के प्रतिनिधि दीपक मांझी से पूछा कि इस पंचायत में कितने वार्ड हैं जिसमें बताया गया कि इस पंचायत में 2 वार्ड हैं एवं इनमे 250 से अधिक परिवार रहते हैं प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि अब तक 22 लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जा चुका है एवं शेष ग्रमीणों, जो प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से वंचित है इस सत्र में उनका नाम जोड़ा जा रहा है इसके उपरांत उन्होंने महादलित टोला के ग्रामीणों से बिजली आपूर्ति की जानकारी ली है ग्रामीण सुरेंद्र भुइयां द्वारा बताया गया कि शाम के समय तीन चार घंटे बिजली काटी जाती है, बाकी समय बिजली रहती है उन्होंने ग्रामीणों से राशन कार्ड के बारे में जानकारी प्राप्त की तो सरोज देवी, उपेंद्र रजक द्वारा बताया गया कि चावल, गेहूं, किरासन तेल उचित दाम पर डीलर द्वारा दिया जाता है। उन्होंने स्कूल के शिक्षकों की भी जानकारी ग्रामीणों से प्राप्त किया एवं उन्होंने सभी बच्चों को प्रतिदिन स्कूल जाने को कहा।प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी रवि शंकर रजक से जानकारी प्राप्त किया कि आवास योजना के राशि प्राप्त करने में किसी बिचौलिया ने पैसा के मांग तो नहीं किया है जिस पर लाभार्थी द्वारा बताया गया कि पंचायत सचिव द्वारा पैसा ली जाती है जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को संबंधित पंचायत सचिव एवं लाभार्थियों को जांच करवाने का निर्देश दिया गया है उन्होंने सभी ग्रामीणों को बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बिहार सरकार द्वारा एक लाख तीस हजार रुपये प्रदान किया जा रहा है अगर कोई बिचौलिया आपसे पैसा की मांग करता है तो जिला पदाधिकारी या अनुमंडल पदाधिकारी या प्रखंड विकास पदाधिकारी को सूचना दें और वैसे बिचौलियों पर शत प्रतिशत कार्रवाई किया जाएगा।इसके उपरांत उन्होंने इस पंचायत के नल जल के मेन टंकी, मोटर एवं मेन पाइप का निरीक्षण किया एवं उन्होंने मुखिया के प्रतिनिधि से गुणवत्ता की जानकारी ली।नल जल के मोटर, पाइप एवं टंकी के अभिलेखों के जांच के क्रम में अभिलेख नही रहने पर उन्होंने 1 सप्ताह के अंदर सभी अभिलेख उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। एवं पानी टंकी पर दूरभाष नंबर लिखवाने का निर्देश दिया गया है इसके उपरांत वार्ड नंबर 2 के निरीक्षण के क्रम में ग्रामीण पुतुल मांझी ने बताया कि अब तक वृद्धजन पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल रहा है उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को अगले 3 दिनों में जांच कराने का निर्देश दिया गया है ग्रामीण राम शंकर रजक ने बताया कि विगत 10 महीने से राशन नहीं मिल रहा है उन्होंने निर्देश दिया कि वैसे ग्रामीणों को चिन्हित कर उनके राशन कार्ड को जांच कराएं एवं राशन को मुहैया कराएं।उन्होंने एक-एक कर उपस्थित ग्रामीणों से उनकी समस्याओं को सुना एवं संबंधित पदाधिकारी को दिशा निर्देश दिया गया है चौपी पंचायत के निरीक्षण में तीन जगहों पर चापाकल खराब पाया गया है उन्होंने संबंधित अभियंता को इसे दुरुस्त कराने का निर्देश दिया गया है उन्होंने ग्रामीणों से शौचालय निर्माण घर का सम्मान योजना के तहत निर्माण किए गए शौचालय के प्रोत्साहन राशि की जानकारी प्राप्त की है इसके उपरांत उन्होंने अनुमंडल कार्यालय के सभागार में शेरघाटी अनुमंडल के सभी जनप्रतिनिधियों से अपने अपने क्षेत्र में हर घर नल का जल, पक्की नाली गली, शौचालय निर्माण,जल जीवन हरियाली इत्यादि योजनाओं के प्रगति की जानकारी प्राप्त किया। इस बैठक में अपर समाहर्ता राजकुमार सिन्हा, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी,अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी,संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अनुमंडल के सभी जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.