- Advertisement -

- Advertisement -

टाटा 407 ट्रक से भारी मात्रा में देशी शराब बरामद।चालक हुआ गिरफ्तार।

0

*टाटा 407 ट्रक से भारी मात्रा में देशी शराब बरामद।चालक हुआ गिरफ्तार।*

 

संजय सुमन केशरी की रिपोर्ट

19 अक्टूबर 2019

 

गया:बाराचट्टी शराब मुक्त बिहार में झारखंड से विभिन्न जिलों में शराब आपूर्ति का कार्य जोरो से हो रहा है।आवकारी पुलिस शनिवार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सोमिया मोड़ बाराचट्टी नेशनल हाईवे पर अहले सुबह जाँच के क्रम में एक टाटा 407 ट्रक से 50 बोरा झारखंड निर्मित देशी देशी शराब के साथ दो लोंगो को गिरफ्तार किया।बिदित हो कुछ दिन पहले भी भारी मात्रा में अवैध शराब का जखीरा पकड़ाया था।उत्पाद सहायक आयुक्त किशोर साह ने बताया कि शनिवार को सुबह झारखंड से भारी मात्रा में अवैध शराब लेकर बिहार में आने की गुप्त सूचना मिली।गुप्त सूचना के आधार पर आवकारी मध्दनिषेध इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार अपने जवानों के साथ जाँच में जुट गए। तभी झारखंड के तरफ से आ रही बीआर 02जी बी 4241 टाटा 407 दिखाई दी।जिसे रोककर जाँच की गई,जिसमे 50 बोरा झारखंड निर्मित देशी शराब पाउच बरामद हुआ।प्रत्येक बोरा में 200 पीस पाउच देशी शराब यानी कि कुल दस हजार पाउच बरामद हुआ।जिसके बाद गाड़ी चालक सहित दो लोंगो को हिरासत में लिया गया।इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार ने बताया कि दोनों गिरफ्तार आरोपी का पहचान रवि कुमार चालक सरसोत बरवाडीह पलामू झारखंड,सहयोगी गणेश साव निवासी

परता,अम्बा,औरंगाबाद का निवासी है।फिलहाल आवकारी पुलिस गिरफ्तार दोनों धंधेबाज को जेल भेज दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.