- Advertisement -

- Advertisement -

जिलाधिकारी ने की प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा और पदाधिकारी को दिए निर्देश*

0

*जिलाधिकारी ने की प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा और पदाधिकारी को दिए निर्देश*

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार

गया जिलाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में साप्ताहिक समीक्षा बैठक की गई। लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम की समीक्षा में बताया गया कि अब तक कुल 83% मामलों का अनुपालन हो चुका है और उन्होंने सभी लोक प्राधिकारों को ससमय उपस्थित होकर मामलों का निवारण करने का निर्देश दिया गया है उन्होंने निर्देश दिया कि अगर कोई पदाधिकारी लगातार दो बार अपील में अनुपस्थित पाए जाते हैं तो वैसे लोक प्राधिकार का लिस्ट तैयार करे, संबंधित पर करवाई किया जाएगा। शौचालय निर्माण घर का सम्मान योजना की समीक्षा में बताया गया कि विगत 1 सप्ताह में 780 लाभुकों को प्रोत्साहन राशि प्रदान किया जा चुका है जियो टैगिंग भी कराया जा रहा है जिलाधिकारी ने उप विकास आयुक्त को निर्देश दिया कि वैसे प्रखंडों के पदाधिकारी/ कर्मचारी से स्पष्टीकरण की मांग करें की शौचालय निर्माण योजना के तहत प्रतिवेदन का अपलोड कम क्यों हुआ है  उन्होंने उप विकास आयुक्त को लापरवाही से कार्य करनेवले पदाधिकारी या कर्मी के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया और उन्होंने कहा कि जिन प्रखंडों का खराब परफॉर्मेंस है उन सभी प्रखंडों में जिला स्तर से टीम भेजकर जांच कराएं एवं जियो टैगिंग कराकर शत-प्रतिशत भुगतान कराएं। उन्होंने उप विकास आयुक्त को खराब परफॉर्मेंस वाले प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी के साथ बैठक करने का निर्देश दिया एवं उन्होंने कहा कि अगले 9 दिनों में शत-प्रतिशत जियो टैगिंग के उपरांत भुगतान कराने का निर्देश दिया गया हैउन्होंने कहा कि प्रखंडों में शत प्रतिशत प्रतिवेदन अपलोड नहीं होने पर संबंधित प्रखंड के पदाधिकारी एवं कर्मी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी और जल-जीवन-हरियाली की समीक्षा के दौरान लघु सिंचाई विभाग द्वारा जल-जीवन-हरियाली की जियो टैगिंग की एंट्री में लापरवाही बरतने के लिए स्पष्टीकरण की मांग की गई है उन्होंने लघु सिंचाई अभियंता के विरुद्ध प्रधान सचिव को चिट्ठी भेजने का निर्देश दिया गया है उन्होंने कहा कि 24 अक्टूबर 2019 को जल-जीवन-हरियाली का उद्घाटन जिला स्तर पर गया संग्रहालय में किया जाएगा इस बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि कई प्रखंडों से लगातार कंप्लेन आता है कि प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने मुख्यालय में नहीं रहते हैं जिसके कारण सरकार की योजनाओं में प्रगति नहीं हो पाती है उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपने मुख्यालय में रहने का निर्देश दिया गया है उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी की अनुमति के बगैर कोई भी प्रखंड विकास पदाधिकारी या जिला स्तरीय पदाधिकारी मुख्यालय से बाहर नहीं जाएंगे।उन्होंने प्रखंड के वरीय प्रभारी को निर्देश दिया कि अगर आप अपने प्रखंड का निरीक्षण करने जाते हैं तो प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी,कार्यालय के कर्मी, ऑपरेटर इन सभी का जायजा ले कि वह कार्यालय कितने बजे आते हैंऔर कितने बजे जाते हैं एवं वहां के बायोमैट्रिक अटेंडेंस की भी जांच करें एवं जिलाधिकारी ने सभी सहायक उप समाहर्ता को निर्देश दिया कि वे बिना अनुमति के मुख्यालय से बाहर नहीं जाएंगे। जिलाधिकारी ने अपर समाहर्ता  राजकुमार सिन्हा से 2 दिनों के अंदर अतिक्रमित आहर, पोखर,पाइन,सरोवर का लिस्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है आरटीपीएस की समीक्षा के दौरान आरटीपीएस प्रभारी को निर्देश दिया कि आरटीपीएस के तहत जितने मामले लंबित हैं संबंधित पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछे एवं फाइन की वसूली करने का निर्देश दिया गया और

बैठक में सभी आरडब्ल्यूडी एवं आरसीडी से क्षतिग्रस्त पथों को मरम्मती करने का निर्देश दिया गया है आरडब्ल्यूडी टिकारी को निर्देश दिया गया कि टिकारी प्रखंड में 9 सड़क काफी जर्जर हो चुके हैं जिनमें कपसिया पंचायत के कजरी स्कूल से मेडिकल रोड,करहट्टा आजाद बीघा से करहट्टा मोड,सोलरा में नईकी अहरी से मेन रोड तक,मंझियावा के कुछ जगहों में काफी जर्जर सड़के है इसे अविलंब मरम्मत करने का निर्देश आरडब्ल्यूडी टेकारी को दिया गया है

समीक्षा के दौरान आरडब्ल्यूडी गुरारू ने बताया कि गुरारू प्रखंड में 12 सड़कें काफी जर्जर हैं जिनमें रौना, कनौसी, डबुर, देवकली, कोची के सड़के जर्जर हैं यह सभी सड़कें जो पंचायतों से ग्राम तक जोड़ता है उन्होंने निर्देश दिया कि इन सभी सड़कों को एमएमजीएस प्रोजेक्ट के तहत मरम्मत कराएं और इसके उपरांत शेरघाटी आरडब्ल्यूडी ने बताया कि चरखाडीह में 12 जर्जर सड़कें हैं। आमस में 8 जर्जर सड़कें हैं उन्होंने जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी को निर्देश दिया कि यदि अगर प्रखंड भ्रमण के दौरान किसी प्रखंड में या पंचायत में खराब सड़क मिले तो अविलंब जिलाधिकारी को व्हाट्सएप करें जरूरत पड़े तो रोड का फोटो भी ले ताकि कार्रवाई संबंधित आरडब्ल्यूडी/ आरसीडी पर किया जा सके एवं बैठक में मनरेगा के अभियंता को फटकार लगायी और कहा कि जल-जीवन-हरियाली योजना के अंतर्गत मनरेगा के तहत किए जा रहे कार्यों को जियो टैगिंग कराकर अपलोड ससमय कराएं और इस बैठक में उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी,अपर समाहर्ता  राजकुमार सिन्हा,सहायक समाहर्ता केएम अशोक, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, सिविल सर्जन गया एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.