- Advertisement -

- Advertisement -

*श्री बाबू के मॉडल पर कार्य कर रहे हैं नीतीश कुमारःअभय।*

0

*श्री बाबू के मॉडल पर कार्य कर रहे हैं नीतीश कुमारःअभय।*

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार    गया युवा जनता दल यूनाइटेड की ओर से डेल्हा स्थित एक मैरेज हॉल में अविभाजित बिहार के पहले मुख्यमंत्री एवं बिहार केसरी के नाम से ख्याति प्राप्त श्री कृष्ण सिंह की 132 वीं जयंती समारोह मनाई गई और इस अवसर पर समारोह के बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित टिकारी विधायक सह युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुशवाहा ने श्री बाबू के तैल चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया और इसके पश्चात जयंती समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह से श्रीकृष्ण सिंह ने बिहार के विकास के लिए अपना बहुमूल्य योगदान दिए थे निश्चित तौर पर वर्तमान में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके सपनों को साकार कर रहे हैं बिहार के विकास एवं प्रगति के लिए कृत संकल्पित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोच श्री बाबू के जैसा है। उनके पद चिन्हों पर चलकर बिहार तेजी से आगे बढ़ने को अग्रसर है उन्होंने कहा कि श्री बाबू के मुख्यमंत्री काल में जो कार्य किए गए थे उसके लिए उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा। आज जो भी कल कारखाने हैं सब उन्हीं की देन है। उन्होंने छात्र, युवा, नौजवानों से श्री बाबू के पद चिन्हों पर चलने का आह्वान किया। पूर्व विधायक डॉ कृष्ण नंदन प्रसाद यादव ने श्री बाबू को वहुआयामी व्यक्तित्व का धनी बताते हुए कहा कि उन्होंने राजनीति में उच्च आदर्श स्थापित किया।वही जयंती कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवा जदयू के जिला अध्यक्ष कमलेश शर्मा ने कहा कि आजादी के तुरंत बाद कम संसाधन के बावजूद भी श्री बाबू ने संयुक्त बिहार झारखंड में कई कारखाने खुलवाए थे। उन्होंने सर्व समाज को एकजुट रखते हुए देवघर के बाबा मंदिर में अछूतों एवं दलितों को प्रवेश कराने का निर्देश दिया था। आज वे नहीं है परंतु हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उन्हीं के पद चिन्हों पर चलकर बिहार का विकास कर रहे हैं। पार्टी के जिला अध्यक्ष एलेग्जेंडर खान ने कहा कि बिहार का विकास जितना श्री बाबू के कार्यकाल में हुआ उसी के तर्ज पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के विकास के लिए तत्पर है इस अवसर पर पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राम लखन प्रसाद मधुसूदन राय, कुंडल वर्मा,आशिफ जफर, युवा जदयू के जिला महासचिव नंदकिशोर शर्मा सहित बड़ी संख्या में नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.