- Advertisement -

- Advertisement -

शिविर लगाकर दिव्यांगजनों का होगा प्रमाणीकरण* *जिला पदाधिकारी ने जारी किया आदेश*

0

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार

*शिविर लगाकर दिव्यांगजनों का होगा प्रमाणीकरण*

*जिला पदाधिकारी ने जारी किया आदेश*

गया जिलाधिकारी अभिषेक सिंह द्वारा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से संबंधित आवेदन पत्र प्राप्त करने एवं दिव्यांगजनों का प्रमाणीकरण कार्य हेतु प्रखण्ड स्तर पर शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें योग्य आवेदकों को लाभान्वित किया जाना है शिविर का आयोजन करने हेतु सभी प्रखण्ड के लिए अलग अलग तिथि का निर्धारण किया गया है।

*नगर, मानपुर, बोधगया एवं वजीरगंज प्रखंड के लिए दिनांक 06.11.2019 से 08.11.2019 तक, फतेहपुर, टनकुप्पा, बेलागंज एवं खिजरसराय प्रखंड के लिए 09.11.2019 से 11.11.2019 एवं 13.11.2019 तक, मोहड़ा, अतरी एवं नीमचक बथानी प्रखंड के लिए 14.11.2019 से 16.11.2019 तक, टिकारी, कोंच, परैया एवं गुरारू प्रखंड के लिए 18.11.19 से 20.11.19 तक, इमामगंज, डुमरिया, बाॅकेबाजार एवं बाराचट्टी प्रखंड के लिए 21.11.2019 से 23.11.2019 तक एवं आमस, गुरूआ, मोहनपुर, डोभी एवं शेरघाटी प्रखंड के लिए 25.11.2019 से 27.11.2019 तक निर्धारित की गयी है।*

जिलाधिकारी ने शिविर को सफल बनाने हेतु कई निर्देश दिए है संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को उक्त शिविर के लिए अपने स्तर से स्थानीय जन प्रतिनिधि,पंचायत सचिव,टोला सेवको एवं विकास मित्रों द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार करवाने की स्थानीय प्रतिनिधि को उक्त लगनेवाले शिविर की सूचना देने की और शिविर में विधि व्यवस्था रखने हेतु अपने-अपने क्षेत्र के थाना प्रभारी को पत्र देकर पुलिस बल की व्यवस्था करने शिविर में पानी की व्यवस्था करने एवंअपने अधीनस्थ आई0टी0सहायक एवं कार्यपालक सहायक को शिविर में लैपटाॅप एवं कम्प्यूटर के साथ रखने और आवश्यकतानुसार शिविर हेतु कम्प्यूटर वगैरह की व्यवस्था करने और  शिविर के लिए एक छोटा फ्लैक्सी बोर्ड लगाने, शिविर की सूचना अपने प्रखण्ड के वरीय पदाधिकारी को अपने स्तर से देने एवं अपने स्तर से भी चिकित्सको की उपस्थित हेतु पत्र देने एवं शिविर में माईक बगैरह की व्यवस्था करने और अपने अधीनस्थ सभी कर्मियों को कार्य के अनुसार प्रतिनियुक्त करने तथा शिविर समाप्ति के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों एवं दिव्यांगजनों के लिए किये गये कार्य का प्रगति प्रतिवेदन जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग को उपलब्ध कराने का आदेश शामिल है असैनिक शल्य चिकित्सा पदाधिकारी को निर्धारित शिविर में दिव्यांगजनों के प्रमाणीकरण एवं प्राथमिक उपचार हेतु चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति करने का आदेश दिया गया है सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा एवं जिला प्रबंधक,बुनियाद केन्द्र, सक्षम, गया को संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर निर्धारित शिविर को सफल बनाने का आदेश दिया गया है

सभी अनुमण्डल पदाधिकारी को निर्धारित शिविर का समीक्षा कर शिविर को सफल बनाने का आदेश दिया गया है जिलाधिकारी ने चेतावनी देते हुए सख्त शब्दों में कहा है कि निर्धारित शिविर कार्यक्रम में किसी भी तरह की लापरवाही एवं शिथिलता पाई जाएगी तो संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.