- Advertisement -

- Advertisement -

गया विष्णुपद थाना में आज दिपावली, छठ पूजा को लेकर  शान्ति समिति की बैठक की गई।*

0

*गया विष्णुपद थाना में आज दिपावली, छठ पूजा को लेकर  शान्ति समिति की बैठक की गई।*

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार

 

गया के विष्णुपद थाना परिसर में आज दिनांक 25/10/2019 को  दिपावली एवं छठ पूजा को लेकर विष्णुपद थाना परिसर में बैठक की गई। दिपावली एवं छठ पूजा को लेकर विधि- व्यवस्था की तैयारियों को लेकर की जाने वाली व्यवस्था के ऊपर चर्चा करने हेतु।शान्ति समिति की बैठक की गई बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी  जयशंकर प्रसाद ने की।शांति समिति के सदस्यों के द्वारा सूर्यकुंड तालाब ,रुक्मिणी तालाब पितमहेशर,देव घाट,फल्गु नदी,झारखंडेश्वर मंदिर दंडीबाग घाटो की साफ सफाई,लाईट की व्यवस्था की चर्चा की गई ताकि छठ व्रतियों को परेशानी नहो और शांति समिति के अमरनाथ धोकरी, मनीष सिंह,प्रेमनाथ टाइयां, मनु पांडेय,ओम प्रकाश,अरुण,मोइनुद्दीन, कुसीद अंसारी,विवेक,मदन मोहन,रंजीत,मणि बारीक मौजूद थे

Leave A Reply

Your email address will not be published.