- Advertisement -

- Advertisement -

सहाय्य उपकरणों का किया गया वितरण*

0

*सहाय्य उपकरणों का किया गया वितरण*

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार

गया में रेड क्रॉस गया के सभागार में राष्ट्रीय व्योश्री योजना के अंतर्गत बी०पी०एल० श्रेणी के 60 वर्ष या उससे अधिक आयु वाले वरिष्ठजनों के बीच उसके जीवन सहायक उपकरण का वितरण किया गया।इस कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह एवं विधायक  राजीव नंदन ने दीप प्रज्वलित कर किया गया है इस अवसर पर उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग श्री राजन कुमार ने सहयोग किया गया है 165 वरिष्ठजनों को कृत्रिम दांत, 94 वरिष्ठजनों को कान का मशीन, 52 वरिष्ठजनों को चश्मा,39 वरिष्ठजनों को व्हीलचेयर,133 को वाकरफोल्डेबल, 28 वरिष्ठजनों को ट्रायपॉड,58 वरिष्ठजनों को टेट्रापोड,04 वरिष्ठजनों को बैसाखी एवं 179 वरिष्ठजनों के छड़ी मंगवाई गयी थी कुल 251 वरिष्ठजनों के बीच जिलाधिकारी  अभिषेक सिंह एवं म विधायक गुरुआ राजीव नंदन के कर कमलों से विभिन्न सहाय्य उपकरण प्रदान किया गया है उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय व्योश्री योजना वर्ष 2016 में भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता द्वारा 67 जिलों में लागू किया गया था तदुपरांत भारत सरकार द्वारा महत्वाकांक्षी जिलों को जोड़कर कुल 182 जिलों में इसे लागू किया गया है विगत वर्ष 11 दिसंबर से 15 दिसंबर 2018 के बीच शिविर लगाकर वरिष्ठजनों को सहायक उपकरण प्रदान करने हेतु चिन्हित किया गया था।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार एवं जिला प्रशासन सदैव वरिष्ठजनों की सहायता के लिए कार्यरत है उन्होंने योजना की जानकारी देते हुए अवगत कराया कि जिले में पर्याप्त संख्या में उपकरण उपलब्ध है शिविर लगाकर वरिष्ठ जनों को चिन्हित किया जाएगा और उन्होंने कहा कि सरकार संवेदनशील है,सरकार चाहती है कि आप सबों को आपका अधिकार मिले हैं उन्होंने उपस्थित लाभुकों को अपने परिजनों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में इस योजना की जानकारी उपलब्ध कराने को कहा एवं उन्होंने कहा कि आप सहायक उपकरण प्राप्त कर अपनी क्षमता को वर्धन कर समाज निर्माण और राष्ट्र निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें एवं उन्होंने कहा कि आप अपनी क्षमता का उपयोग कर सकते हैं यदि आपके पास ईच्छा शक्ति है और उन्होंने कहा कि उनके बैच में 4 दिव्यांग अभ्यर्थियों का चयन हुआ था जो आज अपने जिलों में अच्छा काम कर रहे हैं।इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए  विधायक राजीव नंदन ने कहा कि वरिष्ठ जनों के कल्याण के लिए भारत सरकार यह योजना चला रही है। यह उम्र का पड़ाव है,जहां आते-आते हमारे शरीर में अनेक समस्याएं उत्पन्न होने लगती है इन उपकरणों को प्राप्त होने से आपके दैनिक जीवन में काफी सहायता मिलेगी।उन्होंने कहा कि इसके लिए राशि की कमी नहीं होने दी जाएगी जितनी राशि की जरूरत होगी वह अपने विधायक निधि से उपलब्ध कराएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.