- Advertisement -

- Advertisement -

*आंतरिक संसाधन से वसूली की हुई समीक्षा* धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार

0

*आंतरिक संसाधन से वसूली की हुई समीक्षा*
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार
गया समाहरणालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में आंतरिक संसाधन से राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक की गई है जिलाधिकारी ने विभागवार अधतन वसूली की समीक्षा की गई है जिसमें निबंधन विभाग की समीक्षा में पाया गया कि अक्टूबर माह में 16.12 करोड़ रुपये एवं अब तक 101.29 करोङ रुपए की प्राप्ति हुई है निबंधन विभाग के द्वारा गया जिला के लिए 213 करोड़ 23 लाख का लक्ष्य वर्ष 2019-20 के लिए निर्धारित किया गया है इस बैठक में जिला अवर निबंधन पदाधिकारी ने बताया कि संबंधित अंचलाधिकारी द्वारा विक्रेता को पारिवारिक सदस्यता सूची या वंशावली सूची उपलब्ध करायी जाए तो निबंधन प्रभावित नहीं होगी और
सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि इस वर्ष वसूली कम हुई है क्योंकि वसूली मुख्यतः पटवन से की जाती है खनन विभाग की समीक्षा में सहायक निदेशक खनन ने बताया कि अक्टूबर माह तक 21.49 करोङ रुपए की वसूली हुई है जिलाधिकारी द्वारा पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष सितंबर माह तक कम वसूली पाये जाने पर असंतोष जाहिर किया गया तथा सितंबर माह तक किये गए छापामारी एवं कार्यवाही की तुलनात्मक विवरणी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष 115 करोड़ का लक्ष्य निर्धारित किया गया था जबकि इस वर्ष 145.95 करोड रुपए का लक्ष्य दिया गया है कम वसूली के लिए उन्होंने सहायक निदेशक खनन से स्पष्टीकरण की मांग की गई है विद्युत विभाग के द्वारा भी इस वर्ष विगत वर्ष की तुलना में वसूली कम की गई है कारण पूछने पर कम बिलिंग होना बताया गया है वन विभाग द्वारा 7.03 लाख रुपये लक्ष्य के विरूद्ध 13.51 लाख रुपए की वसूली की गई है एवं औषधि निरीक्षक ने बताया कि अनुज्ञप्ति नवीकरण के द्वारा 46.20 हजार रुपए की प्राप्ति की गई है
जिलाधिकारी ने अंत में सभी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि वित्तीय वर्ष के 4-5 माह शेष रह गये हैं जिन विभागों की वसूली कम है उन्हें विशेष प्रयास करने की जरूरत है,नहीं तो वो पीछे रह जाएंगे एवं यह देखना होगा कि भुगतेय राशि में कहीं चोरी न हो रही है इसके लिए छापामारी बढ़ाने की जरूरत है और उन्होंने अगले माह से छापेमारी से वसूली का रिपोर्ट भी शामिल करने का निर्देश दियें गए हैं

Leave A Reply

Your email address will not be published.