- Advertisement -

- Advertisement -

छठ महापर्व को लेकर ग्रामीण युवकों ने की गांव मोहल्ले की सफाई, सजने लगे हैं पूजा घाट* संजय सुमन केशरी का रिपोर्ट।

0

*छठ महापर्व को लेकर ग्रामीण युवकों ने की गांव मोहल्ले की सफाई, सजने लगे हैं पूजा घाट*
संजय सुमन केशरी का रिपोर्ट।
01 अक्टूबर 2019

गया:बाराचट्टी चार दिवसीय छठ महापर्व के शुरु होते ही गांव के युवक युवतियों के द्वारा शुक्रवार के अहले सुबह से ही एक हाथ में झाड़ू और दूसरी हाथ में पानी भरा बाल्टी लेकर गांव मोहल्ले की गलियों की सफाई करते दिखाई दिये। बाराचट्टी प्रखंड क्षेत्र के सरवा बाजार कोयरी टोला, बजरकर पंचायत,तिवारी चक सहित अन्य ग्रामीण इलाकों में बच्चे हो या बूढ़े,महिलाओं सभी लोगो ने मिलकर इस आस्था के पर्व में अपने घर के साथ पूरे गांव की साफ सफाई की।
वही दूसरी ओर लोजपा प्रखंड अध्यक्ष संजय प्रसाद के नेतृत्व में सरवा बाजार के कोयरिटोला में नदी के किनारे छठ पूजा को लेकर स्वच्छता अभियान चलाकर पूरे तालाब की सफाई,रास्ते की सफाई,सभी बच्चों व ग्रामीणों के सहयोग से की साफ सफाई का कार्य सम्पन्न किया।इसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।श्री संजय प्रसाद ने छठ व्रतियों की सुविधा के लिए छठ घाट जाने के रास्ते को साफ करवाया लाइट बत्ती का इंतजाम करवाया। जिससे छठ घाट पर आने जाने वाले श्रदालुओं को कोई परेशानी नहीं हो।छठ घाट जा जाने वाले रास्ते में जगह-जगह तोरण द्वार बनाया जा रहा है। रास्ते पर लोगों के सुविधा के लिए पंडाल लगाया जा रहा है।वही जदयू प्रखंड अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा सोभ बाजार में जेसीबी के द्वारा घाट के पास ऊंची मिट्टी के टीलों का काटकर समतल किया गया
श्री विजय कुमार सिंह के अनुसार छठ पर्व के दौरान छठ घाटों एवं अन्य इलाकों की साफ सफाई करने एवं छठ पर्व कर रहे छठ व्रतियों की सेवा करने से पुण्य की प्राप्ति होती है। उन्होंने बताया कि आस्था के इस पर्व में साफ सफाई एवं पूजा के प्रारंभ से ही स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा जाता है। सरवा बाजार ग्रामीण हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सरवा बाजार से भगवती नदी तक गलियों की साफ-सफाई कर सड़क व गली के दोनों किनारे चूना के लकीर खीचा जाता है और जगह-जगह पर विभिन्न रंगों व अबीर से रंगोली बनाया जाता है रास्ते मे लाइट सजावट की व्यवस्था,जो आने जाने वाले श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है। सफाई अभियान में संजय प्रसाद बृजनंदन प्रसाद,पप्पू कुमार,गुड्डू कुमार,पुल्लु,सहित दर्जनों युवा शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.