- Advertisement -

- Advertisement -

ओबरा प्रखंड के बेल रोड में जन अधिकार छात्र परिषद के बैठक

0

ओबरा प्रखंड के बेल रोड में जन अधिकार छात्र परिषद के बैठक का आयोजन किया गया था जिसकी अध्यक्षता सुभाष कुमार ने किया बैठक में मुख्यअतिथि जन अधिकार छात्र परिषद के जिला अध्यक्ष बिजेन्द्र कुमार यादव , छात्र प्रदेश सचिव पंकज यादव ,एवं मगघ बिश्वबिधायलय उपाध्यक्ष रंजन कुमार को सभी लोगो ने स्वागत किया वहीं बैठक को संबोधित करते हुए जन अधिकार छात्र परिषद के जिला अध्यक्ष बिजेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार है एक इंजन अपराध में तो दूसरा भ्रस्टाचार मामले में संलिप्त है जब से देश मे और बिहार में डबल इंजन की सरकार बनी है तब से देश और बिहार के युवा बेरोजगारी के चपेट में पड़े है और रोजगार हेतु दर दर भटक रहे है जिसके अभाव में युवा आत्मा हत्या कर रहे है और देश की आर्थिक व्यवस्था भी दिन प्रतिदिन गिरता जा रहा है फिर भी सरकार विकास की ढिंढोरा पिट जनता को ठगने का काम कर रही है।
पंकज यादव प्रदेश सचिव ने कहा कि जब से देश मे भाजपा सरकार बनी है तब से देश मे गृह युद्ध की स्थिति बना हुआ है भाजपा के प्रवक्ता जब देखे तब हिन्दू मुस्लिम करते नजर आते है जो क़ानूनतः गलत है क्यों कि देश के प्रत्येक जनता आपस मे भाई है और हमेशा मिल जुलकर रहना चाहिए।
रंजन कुमार ने कहा कि आये दिन स्नातक और स्नातकोतर में नामांकन हेतु ऑनलाइन फॉर्म भरवाया गया जिसमें भी भारी गड़बड़ी हुई जिसके फलस्वरूप हजारो छात्रों का नामांकन अभी भी नंही हो सका है सरकार इसपर भी ध्यान दे और सीट में बढ़ोतरी कर पुनः नामांकन की प्रक्रिया को चालू करें।साथ ही रेलवे को जो निजीकरण किया जा रहा इसपर रोक लगे और सासाराम में रेलवे के निजीकरण पर रोक हेतु आंदोलन करने वाले जितने भी छात्रों को गिरफ्तार किया गया है सभी को रिहा करें इस मौके पर उपस्थित जिला महासचिव रविन्द्र बादसाह ,राहुल कुमार ,मुकेश कुमार ,कुणाल कुमार ,रवि कुमार,नीतीश कुमार ,दुर्गा कुमार ओमप्रकाश कुमार ,सुधिर यादव,धिरज कुमार,पंकज कुमार ,रौशन कुमार ,पप्पू कुमार,रवि यादव ,सुनीत कुमार ,अंकुश यादव,

Leave A Reply

Your email address will not be published.