- Advertisement -

- Advertisement -

पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करेगा जदयू, नवगठित प्रखंड कमेटी को माला पहनाकर किया स्वागत।*

0

*पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करेगा जदयू, नवगठित प्रखंड कमेटी को माला पहनाकर किया स्वागत।*

बाराचट्टी से संजय सुमन केशरी

गया:बाराचट्टी स्थानीय श्री शतानंद उच्च विद्यालय के प्रांगण में जनता दल यूनाइटेड के बाराचट्टी विधान सभा स्तरीय नव गठित पंचायत कार्यकारिणी एवं प्रखंड कमेटी के संयुक्त बैठक हुई। बैठक प्रखंड अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक में सर्वप्रथम नवगठित प्रखंड कमेटी के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों को माला पहनाकर स्वागत किया तथा साथ ही पार्टी के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद को जिला महासचिव एवं वरिष्ठ नेता आलोप सिंह चंदवंशी को जिला महासचिव सह शेरघाटी विधानसभा के संगठन प्रभारी बनाये जाने पर सभी कार्यकर्ताओं ने बधाई दी तथा माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया।
आगे श्री सिन्हा ने पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करने के विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा किये, सभी वक्ताओं ने जदयू पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री बिहार सरकार के द्वारा चलाये जा रहे कल्याणकारी योजनाओं कार्यों की विस्तार पूर्वक बताया और जन जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।बैठक में कुछ सदस्यों के द्वारा नल-जल एवं प्रधानमंत्री आवास योजना में बड़े पैमाने पर धांधली का भी आरोप का मामला उठाया।जिस पर बैठक में चर्चा हुई तथा तय किया गया कि पार्टी कमेटी बनाकर इन योजनाओं की जाँच करेगी,और सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाया जाएगा।वैठक में सभी पंचायतो में 5 दिसम्बर तक पंचायत सम्मेलन करने का कार्यक्रम तय किया गया।जिसमें सर्वप्रथम बजरकर पंचायत का सम्मेलन 23 नवंबर को करने का कार्यक्रम तय किया गया।बैठक में जिला महासचिव आलोप सिंह चंद्रवंशी एवं डॉ महेंद्र प्रसाद,रामविलाश शर्मा,बिनोद माँझी, जगदूष यादव,नवल किशोर प्रसाद,एवं विनय कुमार मौर्य,वरिष्ठ नेता राजेन्द्र मेहता,पूनम देवी,सुरेश ठाकुर,कोषाध्यक्ष सह कार्यालय प्रभारी दीपक कुमार सिंह, इत्यादि लोग बैठक में शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.