- Advertisement -

- Advertisement -

आयुक्त महोदय ने अतुल्य को अपनी कुर्सी पे बिठाया

0

*आयुक्त महोदय ने अतुल्य को अपनी कुर्सी पे बिठाया*
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार
गया आयुक्त मगध प्रमण्डल,गया के प्रकक्ष में आयुक्त, मगध प्रमण्डल असंगबा चुबा आओ ने राज्य स्तरीय स्कूल शतरंज प्रतियोगिता के अंडर-6 ग्रुप में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त करनेवाले 5 वर्षीय अतुल्य प्रकाश सिन्हा को प्रसन्न होकर अतुल्य को गोद मे उठाकर अपनी अपनी कुर्सी पे बिठा दिया।गया जिला के खिजरसराय अन्तर्गत जमुआवां ग्राम का 5 वर्षीय अतुल्य प्रकाश सिन्हा ने राज्य स्तरीय स्कूल शतरंज प्रतियोगिता के अंडर-6 ग्रुप में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया है हेल्लो किड्स के यूकेजी में पढ़ने वाला अतुल्य प्रकाश एक बड़ा शतरंज खिलाड़ी और आयुक्त बनने की चाहत रखता है वही बेलागंज प्रखण्ड के सुदूर पूर्व में स्थित शाहपुर ग्राम निवासी हरि शंकर का पुत्र हर्ष राज इस प्रतियोगिता में पहली बार हिस्सा लिया था एवं अपने बेहतरीन चालों से सभी को अचंभित करते हुए अपनी पहचान बनाने में सफल रहा है अंतिम मुकाबले में एक अनुभवी खिलाड़ी से हारने के कारण हर्ष राज को सातवें स्थान पर संतोष करना पड़ा है लड़कियों के अंडर-10 ग्रुप में दूसरे स्थान प्राप्त करने वाली परी सिन्हा, विश्व आनंद को अपना आदर्श मानती है सबसे कम उम्र की शतरंज खिलाड़ी का खिताब प्राप्त परी सिन्हा ग्रैंड मास्टर बनने का सपना रखती है, वही दसवीं में पढ़ने वाली पलक अंडर-16 में द्वितीय स्थान पर रही है चौथे चक्र में अपने प्रतिद्वंद्वी के विरूद्ध एक गलत चाल चलने के कारण, पलक सिन्हा चैंपियन बनने से चूक गई है अंडर-14 गर्ल्स ग्रुप में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली कोमल सिंह मुस्कान और अंडर-8 ग्रुप में पांचवे स्थान पर रहने वाला पुण्यार्क उपस्थित नही हो पाया है आगामी 26 नवंबर से औरंगाबाद महाराष्ट्र में आयोजित राष्ट्रीय स्कूल शतरंज प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए पलक सिन्हा, कोमल सिंह मुस्कान और परी सिन्हा ने पूरी तैयारी कर रखी है और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए मैडल जीतने का भरोसा जताया है आयुक्त महोदय ने सभी खिलाड़ियों को अतुल्य चेस सेट ब्राण्ड का स्टैण्डर्ड चैस सेट देते हुए बेहतरीन प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिए हैं इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष जय प्रकाश सिन्हा और सचिव संतोष कुमार उपस्थित थे आयुक्त महोदय ने इन सभी खिलाड़ियों से विश्व और भारत के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के नाम और गेम के बारे में चर्चा किए। इसके अलावा उन्होंने सभी बच्चों से उनके पसंदीदा विषय और पढ़ाई की भी बात की है आयुक्त महोदय ने विश्वास व्यक्त किया कि जल्द ही पूरा मगध प्रमण्डल के सभी विद्यालयों में शतरंज खेल की शुरूआत हो जाएगी एवं उन्होंने कहा कि मगध प्रमण्डल के पांचों जिला के सभी विद्यालयों में शतरंज को लागू करने के संदर्भ में दिशा निर्देश दिया गया है

Leave A Reply

Your email address will not be published.