- Advertisement -

- Advertisement -

अफीम की खेती रोकने को लेकर की गयी बैठक एव वन विभाग सभी होटल को खाली कराने के निर्देश*

0

*अफीम की खेती रोकने को लेकर की गयी बैठक एव वन विभाग सभी होटल को खाली कराने के निर्देश*
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार
गया जिलाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में बाराचट्टी प्रखंड मुख्यालय के मनरेगा भवन में अवैध रूप से अफीम के पौधों की खेती को रोकने को लेकर समीक्षा बैठक की गई है इस बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि बाराचट्टी प्रखंड के अंतर्गत कई पंचायतों में प्रत्येक वर्ष मादक पदार्थ अफीम की खेती की जाती है प्रशासन द्वारा वैसी जगहों को चिन्हित कर प्रत्येक वर्ष उसे नष्ट करने की कार्रवाई की जाती है इस बैठक में बताया गया कि पिछले वर्ष बाराचट्टी प्रखंड में अफीम, मादक पदार्थ, की खेती करने वाले के विरुद्ध 16 प्राथमिकी दर्ज की गई थी उन्होंने कहा कि अफीम की बुआई खेतो में अक्टूबर से नवंबर माह में प्रारंभ कर दिया जाता है उन्होंने प्रखंड कृषि पदाधिकारी को अपने स्तर से खेतों का मुआयना करने का निर्देश दिया एवं कितने हेक्टेयर में अफीम की बुआई की गयी है इसका रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा इस बैठक में बताया गया कि बाराचट्टी प्रखंड के चार से पांच पंचायत में वृहद पैमाने पर अफीम की खेती की जाती है जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अफीम के पौधे को नष्ट करने के दवाओं का छिड़काव किया जाए और उन्होंने प्रखंड कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि उन सभी खेतों को ट्रैक्टर से जुतवा कर अन्य फसलें लगवाएं एवं उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी को निर्देश दिया कि उन स्थलों की जांच करें जहां अफीम की खेती होने की संभावना है इस बैठक में बताया गया कि अफीम की खेती करने वाले किसान काफी गरीब रहते हैं उनको खेती करने के लिए पूंजी एवं जोताई, कटवाई इत्यादि का सारा पैसा बाहर के लोग देते हैं एवं इससे करोड़ों रुपया का अवैध कमाई करते हैं इस बैठक में बताया गया कि वह सभी पंचायत जहां अफीम की खेती होती है वह बाराचट्टी के 10-15 किलोमीटर जंगल के अंदर में पड़ने वाले पंचायत हैं जिलाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी को उन सभी पंचायतों के गांव में किसानों को पंपलेट पोस्टर माईकिंग कर प्रचार प्रसार कराने को कहा एवं स्कूली बच्चों से प्रभातफेरी भी कराने को कहा उन्होंने कहा कि सभी किसानों को जागरूक करें कि अफीम की खेती हानिकारक है इससे महिलाओं को बच्चा ना होने की बीमारी फैलती है, कुछ स्कूली बच्चों द्वारा अफीम जैसे नशीली पदार्थ का लत लग जाता है जिससे स्कूली बच्चे का पर्याप्त विकास नहीं हो पाता है उन्होंने कहा कि जिस तरह से जिला प्रशासन एवं पुलिस पदाधिकारी अपने स्तर से अफीम की खेती रोकने की जागरूकता कर रहा है उसी तरह सभी जनप्रतिनिधि,मुखिया, वार्ड सचिव,टोला सदस्य आदि का भी दायित्व बनता है कि यदि कहीं कोई अफीम की खेती करता है तो उसे मना करें और अगर नहीं मानता है तो प्रशासन को लिखित रूप से या गोपनीय रुप से सूचना दें। जिलाधिकारी ने कहा कि यही 2 महीने अफीम की खेती के प्रति विशेष चौकसी बरतने की जरूरत है इसके उपरांत सभी जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक पदाधिकारी को एनडीपीएस कानून से संबंधित जानकारी दी गई है इस बैठक में बताया गया कि अफीम की खेती का कई कुप्रभाव है उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष भी बड़ी संख्या में अफीम का विनष्टिकरण किया गया था जिलाधिकारी ने वन विभाग के पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वन विभाग की जमीन पर जो अफीम की खेती की जा रही है संबंधित किसानों पर कार्रवाई करें और उन्होंने अंचलाधिकारी बाराचट्टी को निर्देश दिया कि सरकारी जमीन पर अफीम की खेती करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करें एवं भलूआई पंचायत के मुखिया ने बताया कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष वन विभाग की जमीन पर वृहद पैमाने पर अफीम की बुआई की गई है खेती करने वाले सभी बाराचट्टी के ही रहने वाले हैं पर खेती के लिये पूंजी बाहर के लोग खासकर झारखंड के लोग देते हैं इस बैठक में जिला वन पदाधिकारी ने बताया कि पिछली बार जब उन्होंने गया जिला ज्वाइन किया था उस समय विनष्टिकरण का कार्य चल रहा था, इस वर्ष डिटेल प्लान बनाया गया है। अभी खेतों में अफीम का बुवाई चल रही है उन्होंने आपने कर्मियों को निर्देश दिया कि जीपीएस ट्रैकिंग मशीन के साथ सभी वन विभाग के क्षेत्रों का निरीक्षण करें एवं जीपीएस संयुक्त फोटोग्राफ्स उपलब्ध कराएं ताकि मुआयना किया जा सकता है कि कितनी हेक्टेअर में यह खेती इस वर्ष की जा रही है। जिला वन पदाधिकारी ने यह भी बताया कि एनएच हाईवे पर जितने भी होटल बनाए गए हैं वह सभी वन विभाग की जमीन पर है संबंधित होटलों को नोटिस दिया जा चुका है 1 सप्ताह के अंदर उन सभी होटलों को खाली करवाया जा रहा है उन्होंने कहा कि ग्रामीणों द्वारा अंतर्राज्यीय अफीम का कारोबार नहीं किया जाता है अंतर राज्य अफीम का कारोबार इन होटलों के कारण होता है कई सारे अफीम कारोबारी होटलों में रुक कर अफीम का हेरा फेरी करते हैं उन्होंने आपने कर्मी को निर्देश दिया कि रोड साइड यदि बड़े वाहन काफी देर तक रुके रहते हैं तो उन संबंधित वाहनों को जप्त किया जाए और क्योंकि यही बड़े वाहन अफीम को बाहर सप्लाई करते हैं उन्होंने कहा कि होटल के समीप जहां खाली पड़े बंजर जमीन हैं उन सभी जगहों पर जोताई कराकर बबूल का बीज एवं काँटेदार पौधे लगवाए जिससे बड़े वाहनों को इन संबंधित स्थानों पर पार्किंग ना कर सके और उन्होंने कहा कि यह कदम उठाने से यहां के युवा के साथ साथ यह अफीम जहां सप्लाई किया जा रहा है वहां के युवाओं को भी इस कुप्रभाव से बचाया जा सकता है जिलाधिकारी ने वन पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेरघाटी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी एवं थाना को निर्देश दिया कि 1 दिसंबर से यह अभियान प्रारंभ किया जाए इस बैठक में जिलाधिकारी ने अफीम से संबंधित किए गए प्राथमिकी का प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं कराने पर थाना प्रभारी बाराचट्टी को फटकार लगायी है उन्होंने कहा कि इससे प्रतीत होता है कि आप अपने काम के प्रति लापरवाह हैं एवं संदेह होता है कि आपकी अफीम कारोबारियों से संलिप्तता है जिलाधिकारी ने उत्पाद अधीक्षक को निर्देश दिया कि प्रत्येक जांच टीम के साथ एक वीडियो ग्राफर अवश्य रखें एवं वन विभाग के सभी कर्मी जीपीएस युक्त मशीन के साथ पेट्रोलिंग करेंगे। इस बैठक में उपस्थित क्षेत्रीय निदेशक नारकोटिक्स टी एन सिंह, सहायक समाहर्ता श्री के एम अशोक,एसएसबी के पदाधिकारी,जिला वन पदाधिकारी,अपर समाहर्ता एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.