- Advertisement -

- Advertisement -

मानपुर को अलग नगर निकाय बनाने के लिए हस्ताक्षर अभियान शुरू।*

0

*मानपुर को अलग नगर निकाय बनाने के लिए हस्ताक्षर अभियान शुरू।*
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार
गया बिहार मांगे रोजगार टीम द्वारा मानपुर मांगे अलग नगर निकाय स्लोगन के साथ मानपुर को अलग नगर निकाय बनाने को लेकर हस्ताक्षर अभियान का शुरुआत भुसुंडा वार्ड 53 से किया गया,लोगों से मानपुर को गया नगर निगम से अलग नगर निकाय बनाने के लिए हस्ताक्षर करवाते हुए बिहार मांगे रोजगार के अध्यक्ष रंजय सिंह ने कहा कि मानपुर शहरी क्षेत्र की हालत नारकीय हो गई है गया नगर निगम हमेशा से मानपुर के साथ सौतेला व्यवहार करते आया है,मानपुर का कोई ऐसा वार्ड/मुहल्ला नहीं है जहाँ आपको मच्छरों के आतंक का सामना न करना पड़े हालात ऐसी है कि आप घरों में भी पांच मिनट नहीं बैठ सकते और यदि मच्छरों से बचने के उद्देश्य से आने वाले क्वाइल या मच्छर भागने वाली बती का इस्तेमाल करते है यह कितना हानिकारक है यह सब जानते है लोग इसके धुंआ से फ़ेफ़डे की बीमारी से ग्रसित हो रहें है सबसे ज्यादा प्रभाव छोटे-छोटे बच्चों पर पड़ रहा है सांस की तकलीफ आम बात हो गई है किसी भी दिन मच्छरों को मारने वाली दवा का छिड़काव नहीं हो पा रहा है, नालियां यूं ही बजबजाती रहती है, न एक भी सार्वजनिक शौचालय चालू है न सब तक शुद्ध पेयजल की आपूर्ति ही हो पाती है पटवा टोली इलाका दूषित पानी पीने पर मजबूर है
मानपुर अलग नगर निकाय की सारी आहर्ता भी रखती है गया नगर निगम का क्षेत्र काफी बड़ा है भागौलिक तौर पर भी फल्गू नदी हमें गया शहर से अलग करती है यदि मानपुर अलग नगर निकाय होगा तो निगम का क्षेत्र छोटा होगा जिससे शहर का विकास ठिक से हो पायेगा हस्ताक्षर अभियान में लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया लोगों ने भी एक सुर में मानपुर को अलग नगर निगम बनाये जाने की बात कही है इस अवसर पर सागर सिंह, संजीव यादव,मंजेश सिंह,संतोष कुमार निराला,संजीत बकथरिया आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.