- Advertisement -

- Advertisement -

सुनो सुनो नीतीश कुमार हमें चाहिए बिहार में रोजगार…से गुंजा सड़क*

0

*सुनो सुनो नीतीश कुमार हमें चाहिए बिहार में रोजगार…से गुंजा सड़क*
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार
गया में बिहारी मांगे रोजगार गया इकाई द्वारा सोमवार को बिहार मांगे रोजगार पैदल मार्च का आयोजन किया गया। मार्च गांधी मैदान से शुरू होकर राजेन्द्र टावर चौक तक गया जिसमें काफी संख्या में युवा शामिल हुए, मार्च के दौरान शामिल युवाओं ने बिहार के नेताओं जवाब दो,72 सालों का हिसाब दो, वोट हमारा बिहार में रोजगार दो बिहार में का नारा लगाते हुए जा रहे थे उनके हाथों में स्लोगन लिखी तख्ती भी थी जिसमे सुनो सुनो नीतीश सरकार बिहार मांगे रोजगार, कब तक जाएं दिल्ली मुम्बई पंजाब बिहार मांगे रोजगार आदि लिखा था,मार्च के दौरान बिहार मांगे रोजगार के गया जिला अध्यक्ष सागर सिंह ने बताया कि बिहारी मांगे रोजगार चाहती है कि बिहार में ऐसा महौल बने जिससे कि उधोगपति का ध्यान बिहार की तरफ आये बिहार में पर्यटन की भी काफी संभावनाएं है पर सरकार को इस ओर ध्यान न के बराबर है,वही बिहार मांगे रोजगार के राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजय सिंह ने कहा कि शिक्षा में,स्वास्थ्य में,रोजगार में,कला में,खेल कुद में ,प्रतिव्यक्ति आय में बिहार सबसे पीछे है लेकिन नीतीश जी बधाई के पात्र है कि गया पटना मुजफ्फरपुर जहां उद्योग का नामो निशान नहीं प्रदूषण में अव्वल नम्बर पर है,वहीं खुल्ले आम अपराधी तांडव कर रहे हैं,करीब 5 करोड़ बिहारी बिहार से पलायन करने को मजबूर है बिहार के मुखिया नीतीश कुमार कहते हैं कि जो अपने माँ बाप की सेवा न करेगा उन्हें सजा दी जाएगी तो वे बताए कि यदि उनका बेटा रोजगार के लिए बिहार से बाहर रहेंगे जहां उन्हें खुद ठीक ठाक से कमाई न हो पाती है तो वह अपने माँ बाप की सेवा कैसे कर पायेगा।मार्च के दौरान मंजेश कुमार,दीपक भारती,विकास यादव,संजीव यादव,राजेश कुमार,सुरजबली,हेमन्त कुमार,सूरज कुमार,रवि कुमार,संजीत बकथरिया सहित दर्जनों युवा उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.