- Advertisement -

- Advertisement -

पैक्स चुनाव की तैयारी को लेकर हुई बैठक*

0

*पैक्स चुनाव की तैयारी को लेकर हुई बैठक*
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार
गया जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी स0स0 अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में पैक्स चुनाव 2019 को शांतिपूर्ण,निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक की गई है इस बैठक में बताया गया कि गया जिला में कुल 323 पैक्स के लिए निर्वाचन कार्यक्रम अधिसूचित किया गया है, जिन्हें 5 चरणों में संपन्न कराया जाना है पैक्स निर्वाचन हेतु कुल 782 मतदान केंद्र 349 भवनों में निर्धारित किया गया है प्रथम चरण का चुनाव 9 दिसंबर 2019 (सोमवार) को नगर,मानपुर, वजीरगंज,फतेहपुर एवं टनकुप्पा के 76 पैक्स के लिए 207 मतदान केंद्रों पर संपन्न कराया जाएगा जो 85 भवनों में अवस्थित हैं जिनमे 122640 मतदाता भाग लेंगे, द्वितीय चरण का चुनाव 11 दिसंबर 2019 (बुधवार) को अतरी,मोहरा,नीमचक बथानी,खिजरसराय एवं बेलागंज के 55 पैक्स के लिए 129 मतदान केंद्रों पर मतदान कराया जाएगा जो 56 भवनों में अवस्थित हैं जिनमें 74057 मतदाता भाग लेंगे एवं तृतीय चरण का चुनाव 13 दिसंबर 2019 (शुक्रवार) को बोधगया,परैया,टिकारी,कोच व गुरारू के 79 पैक्स के लिए 212 मतदान केंद्रों पर मतदान कराया जाएगा जो 85 भवनों में अवस्थित है और जिनमें 120560 मतदाता भाग लेंगे और चौथे चरण का चुनाव 15 दिसंबर 2019 (रविवार) को बाराचट्टी, इमामगंज,डुमरिया,बाँके बाजार एवं मोहनपुर के 53 पैक्स के लिए 135 मतदान केंद्रों पर मतदान संपन्न कराया जाएगा जो 77 भवनों में अवस्थित हैं और इनमें 70147 मतदाता भाग लेंगे। पांचवें चरण का मतदान 17 दिसंबर 2019 (मंगलवार) को आमस, शेरघाटी, गुरुआ और डोभी के 45 पैक्स के लिए 99 मतदान केंद्रों पर मतदान संपन्न कराया जाएगा जो 46 भवनों में अवस्थित हैं और जिनमें 53229 मतदाता भाग लेंगे और प्रथम द्वितीय तृतीय एवं पांचवे चरण का मतदान पूर्वाह्न 7:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक कराया जाएगा केवल चौथे चरण का मतदान पूर्वाह्न 7:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक संपन्न कराया जाएगा एवं प्रत्येक चरण के मतदान के लिए मतगणना उसके अगली तिथि को संबंधित प्रखंड मुख्यालय में कराया जाएगा,जो पूर्वाह्न 8:00 बजे से प्रारंभ होगा।इस बैठक को संबंधित संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि प्रथम चरण के चुनाव के लिए संवेदनशील मतदान केंद्रों का चुनाव पूर्व के इतिहास के आधार पर कर लिया जाए और साथ ही विधि व्यवस्था के लिए सारी तैयारियां संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को कर लेने का निर्देश दिया गया है जिला पदाधिकारी ने संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को मतदान केंद्र एवं मतगणना केंद्र का भ्रमण कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है संवेदनशील मतदान केंद्रों पर एवं मतगणना के दौरान वीडियोग्राफी कराने के निर्देश दिए गए हैं इस बैठक में चुनाव की तैयारी की बिंदुवार समीक्षा की गई है वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने सभी पुलिस उपाधीक्षक एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देशित किया कि पूर्व के पैक्स चुनाव में गड़बड़ी करने वालों के अभिलेख के आधार पर उनके विरुद्ध 107 एवं बाउंड डाउन की करवाई कर ली जाए और साथ ही यदि किसी पर संदेह हो कि वे चुनाव में गड़बड़ी कर सकते हैं तो उनके विरुद्ध बाउंड डाउन एवं 107 के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।इस बैठक में अपर समाहर्ता राजकुमार सिन्हा, उप निर्वाचन पदाधिकारी मथुरा बड़ाईक,जिला सहकारिता पदाधिकारी,अनुमंडल पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार गुप्ता,अनुमंडल पदाधिकारी टिकारी मनोज कुमार एवं सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.