- Advertisement -

- Advertisement -

जल जीवन हरियाली के मानव श्रृंखला में अधिक से अधिक संख्या में भाग ले – जिला उपाध्यक्ष श्रीकांत*

0

*जल जीवन हरियाली के मानव श्रृंखला में अधिक से अधिक संख्या में भाग ले – जिला उपाध्यक्ष श्रीकांत*
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार
इमामगंज गया चुअबार पंचायत के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बहेरा चुआबार का औचक निरीक्षण एवं शिक्षण संस्थान को देखा गया जिला जनता दल यू के उपाध्यक्ष श्रीकांत प्रसाद ने राज्य सरकार द्वारा उन्नयन बिहार व स्मार्ट क्लास के नोडल शिक्षक श्री अरुण कुमार के देखरेख में स्मार्ट क्लास चलाया जा रहा है उसे रूबरू हुए श्रीकान्त प्रसाद ने कहा कि स्मार्ट क्लास आधुनिक तकनीकी पर आधारित शिक्षा दी जाती है इससे बच्चों को बहुत ही फायदा पहुंच रहा है बच्चे रुचि लेकर पढ़ते है जिले में सभी विद्यालय का भवन चकाचक है शिक्षक व बच्चे भी स्मार्ट है बच्चों को छात्रवृत्ति, साइकिल ,पोशाक, पुस्तक आदि का पैसा बैंक के माध्यम से दिया जा रहा है श्रीकांत प्रसाद ने बच्चों एवं शिक्षकों से अनुरोध किया कि वर्ग 5 से ऊपर के बच्चे 19 जनवरी 2020, रविवार को 11:30 बजे से 12:00 बजे तक मानव श्रृंखला में अवश्य रूप से भाग ले निर्धारित स्थल पर दोनों हाथ जोड़कर खड़ा होकर ऐतिहासिक मानव श्रृंखला बनाए एवं यह मानव श्रृंखला जल- जीवन हरियाली पर आयोजित है नशा मुक्त एवं दहेज प्रथा को समाप्ति के लिए मानव श्रृंखला के माध्यम से सभी नागरिकों को जागरूक एवं प्रोत्साहित करने का कार्य विकास पुरुष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.