- Advertisement -

- Advertisement -

ज़िलाधिकारी ने किया गेहलौर घाटी और अंचल कार्यालय मानपुर का निरीक्षण*

0

*ज़िलाधिकारी ने किया गेहलौर घाटी और अंचल कार्यालय मानपुर का निरीक्षण*
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार
गया ज़िला पदाधिकारी गया अभिषेक सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से मोहड़ा प्रखंड के गेहलौर घाटी का निरीक्षण किया गया है निरीक्षण के क्रम में पर्वत पुरुष दशरथ मांझी के पुत्र भगीरथ मांझी, जो दशरथ मांझी स्मारक समिति के सदस्य भी हैं साथ थे ज़िलाधिकारी ने स्मारक पर बंद लाइट को देखकर पर्यटन पदाधिकारी को निदेश दिया कि सभी बंद पड़े लाइट को अविलंब चालू करें और आवश्कतानुसार और लाइट भी लगावें एवं वहाँ लगे पौधों को ड्रेसिंग करने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहरा को कहा गया है स्मारक के पास रखे दान पात्र को देख ज़िलाधिकारी ने एक दूसरा दान पात्र बी०टी०एम०सी० के द्वारा रखे जाने की बात कही गई है मांझी पर्वत के पास बने मांझी द्वार को पूर्ण रूप से तैयार कर रंग रोगन करवाने का आदेश प्रखंड विकास पदाधिकारी,मोहरा एवं कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग को दिया गया है पर्यटन विभाग द्वारा बनाया गया शौचालय जो बंद पड़ा था ज़िलाधिकारी ने पर्यटन पदाधिकारी को कहा कि शौचालय को यथाशीघ्र सफाई कराकर शौचालय समिति को सौप दें और वहीं परिसर में लोक स्वस्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा बनाया गया पियाउ जिसे पानी का निकासी का रास्ता नहीं दिया गया था, जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता, पी एच ई डी को एक सोख्ता बनवाने का निर्देश दिया गया है स्मारक के आस पास एवं स्मारक की भी मरम्मत कर रंग रोगन करवाने का निदेश दिया गया हैइसके उपरांत ज़िलाधिकारी घाघर बियर सिंचाई योजना का जीर्णोद्धार कार्य किया गया है जो कि लघु जल संसाधन विभाग द्वारा बनाया गया है इस निरीक्षण के क्रम में डैम के पास में एक पानी भरा हुआ बड़ा गड्ढा में ज़िलाधिकारी ने कार्यक्रम पदाधिकारी को एक रिचार्ज बोरवेल लगाने का निदेश दिया गया है इसके उपरांत ज़िलाधिकारी मानपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया जहां उन्होंने आर टी पी एस काउंटर के पास गंदगी और टूटी हुई शेड को देखकर उसे अविलंब बदलने को कहा साथ ही पूरे कार्यालय परिसर की सफाई कर रंग रोगन करवाने का निदेश दिया गया है इस निरीक्षण के दौरान निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण संतोष कुमार,कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी विवेक कुमार,अनुमंडल पदाधिकारी,नीमचक बथानी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.