- Advertisement -

- Advertisement -

चन्दन कुमार यादव (प्रदेश प्रवक्ता) बिहार प्रदेश जदयू नगर निकाय के नेतृत्व में गया जिला के सैंकड़ो अल्पसंख्यक साथियों ने पटना नगर निकाय जदयू कार्यालय पहुँच कर जनता दल यूनाइटेड का सदस्यता लिया

0

चन्दन कुमार यादव (प्रदेश प्रवक्ता) बिहार प्रदेश जदयू नगर निकाय के नेतृत्व में गया जिला के सैंकड़ो अल्पसंख्यक साथियों ने पटना नगर निकाय जदयू कार्यालय पहुँच कर जनता दल यूनाइटेड का सदस्यता लिया अध्यक्ष रंजीत प्रभाकर यादव ने कहा कि जनता दल यू और बिहार का नेतृत्व मजबूत हाथों में हैं और बहकाने वालों लोगों को जनता जबाब दे रही हैं ,बिहार विकास पुरुष और लोकप्रिय मुख्यमंत्री आदरणीय नेता नीतीश कुमार जी ने स्पष्ट तौर से कहा हैं कि किसी भी समुदाय के लोगों को चिंता करने की बात नहीं हैं Iबैठक में जदयू प्रदेश प्रवक्ता चन्दन कुमार यादव ने सभी साथियों का स्वागत करते हुए कहा कि बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी विकास के लिए जाने जाते और सभी जाति धर्म समुदाय का सम्मान करते हैं, एहि कारण हैं कि इतनी ठंड के सम में इतनी दूरी तय कर बैठक में आये साथियों के उत्साह में कोई कमी नहीं आयी हैं जबकि बैठक दोपहर से रात के 8 बज तक चल रहा हैं और सदस्यता ग्रहण करने वाले साथियों का उत्साह बना हुआ हैं,इस जज्बात के लिए सभी साथियों के प्रति जदयू परिवार आभार व्यक्त करता हैं एवं स्वागत करता हैं।बैठक की अध्यक्षता बिहार प्रदेश नगर निकाय जद यू के अध्यक्ष रंजीत प्रभाकर यादव ने किया एवं सभी को सदस्यता दिलाई एवं संगठन का विस्तार करते हुए गया में गया के साबिर हैदर राजा को जिला अध्यक्ष बनाया एवं आए सभी साथियों का माला पहना कर स्वागत किया।

राज्य और देश के नागरिकों को ये तय करना होगा कि एक तरफ अफवाह फैला कर आपके भीड़ का नितृत्वकर्ता बन आपके जज्बात से खेल रहे हैं और आपका इस्तेमाल कर रहे हैं एक तरफ आपके लिए,आपके आने वाले कल के विकास के लिए काम करने वाले श्री नीतीश कुमार जी है जो विकास के साथ-साथ सामाजिक कुरीतियों को दूर कर बिहार के विकसित और समृद्धि राज्य बनाने के लिए निरंतर सभी जाति समुदाय को एक साथ ले चल कर प्रयासरत हैं।
बैठक में नव मनोनीत प्रदेश महासचिव मेहदी हसन,प्रदेश उपाध्यक्ष नितिन सिन्हा, प्रदीप धनराज और प्रदेश कमिटी के लोगों ने आये सभी साथियों का अभिनंदन किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.