- Advertisement -

- Advertisement -

दांगी मिलन समारोह का आयोजन

0

*दांगी मिलन समारोह का आयोजन गुरुआ विधायक राजीव नंदन गाधी ने*
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार
गया के मगध मेडिकल शाखा गया में अखिल भारतीय दांगी क्षत्रिय संघ का मिलन समारोह आयोजित किया गया मिलन समारोह की अध्यक्षता अशोक कुमार सिंह पूर्व मुखिया ने किया, संचालन सुमंत कुमार शिक्षक के द्वारा प्रारंभ हुआ इस बैठक में बतौर मुख्य रूप से बिहार विधान सभा के सदस्य गुरुआ राजीव नंदन दांगी उपस्थित हुए थे कहा कि संयुक्त परिवार की और हमारा भारतीय समाज लौटे और दांगी समाज में उच्च शिक्षा के और विशेष ध्यान दें।दहेज, बाल विवाह तथा जल- जीवन- हरियाली के लिए 19 जनवरी 2020 को बिहार में बनने वाले मानव श्रृंखला में बढ़-चढ़कर भाग ले और समाज में फैली कुरीतियों के विरुद्ध में दांगी समाज बरसों से लड़ते आया है और लड़ते रहेगा राज्य परिषद के सदस्य द्वारिका प्रसाद, उपाध्यक्ष विनोद सिंह दांगी, रामविलास प्रसाद प्रबंधक सेवा निर्मित नेताओं ने एक स्वर में कहा कि दांगी समाज शैक्षणिक क्षेत्र में बढ़ रहा है इसके साथ-साथ राजनीतिक रूप से भी सजग रहने का आह्वान किया।श्रीकांत प्रसाद जिला प्रवक्ता सह उपाध्यक्ष ने कहा कि दांगी समाज को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा अति पिछड़ा वर्ग में शामिल किया गया है इसके लिए पूरे बिहार के दांगी समाज मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट करता है इस मिलन समारोह तथा सामूहिक भोज में सत्यानंद दांगी, राम लखन प्रसाद, उपेंद्र नाथ वर्मा, राजेश कुमार शिक्षक, मीना कुमारी, अनिता कुमारी सिन्हा, मंजू माला, रीना कुमारी शिक्षक, प्रो•कौशलेंद्र कुमार, विजय कुमार ,रामबरन प्रसाद, सुखदेव प्रसाद अधिवक्ता, श्याम किशोर प्रसाद ,उपेंद्र प्रसाद ,अजय कुमार,पिंटू कुमार, फोटो कुमार निराला,अवधेश कुमार, विभूति कुमार,कैलाश प्रसाद,मधु कुमार ,वीरेंद्र कुमार वर्मा,अर्जुन प्रसाद, राजेश कुमार, विमल कुमार, जिला परिषद सदस्य गॉड जी तथा अखिल भारतीय दांगी समाज के सभी पदाधिकारी उपस्थित हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.