- Advertisement -

- Advertisement -

सूरज सिंह दुबारा बनाए गए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बिहार प्रदेश का समिति सदस्य!*

0

*सूरज सिंह दुबारा बनाए गए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बिहार प्रदेश का समिति सदस्य!*
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार
गया के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 61वें प्रांतीय अधिवेशन मुजफ्फरपुर में सूरज सिंह को दुबारा बिहार प्रदेश कार्य समिति सदस्य बनाया जाने की घोषणा की गई। लेकिन आज तक कोई सहयोग नहीं मिला धीरज गुप्ता को,मालूम हो कि सूरज सिंह 2011 से छात्र राजनीति में काफी सक्रिय है वह अपनी छात्र राजनीति की शुरुआत 2011 में की थी वर्ष 2013 में आयोजित छात्र संघ चुनाव में इनकी काफी अहम भूमिका रही थी सूरज सिंह छात्र की आवाज बनकर विश्वविद्यालय एवं प्रदेश स्तर तक छात्रों की समस्या उठाते आए ये बड़े आंदोलन के माध्यम से छात्रों की समस्या दूर किए हैं और कुलपति से छात्रों की समस्या का समाधान कराने का काम किये,इन्होंने मगध विश्वविद्यालय के तीन कुलपतियों को आन्दोलन के माध्यम से छात्रों के समक्ष घुटने टेकने पर मजबूर किया है जब जब छात्रों की कोई समस्या कॉलेज एवं विश्वविद्यालय में होती है तो छात्र सर्वप्रथम सूरज सिंह के समक्ष अपनी समस्या रखते हैं क्योंकि छात्रों में भी सूरज सिंह को लेकर के काफी विश्वास कायम है छात्रों को लगता है कि अगर हमारी समस्या को कोई दूर करेगा तो वह एक ही छात्र नेता है सूरज सिंह.सूरज सिंह अभी वर्तमान समय में मगध विश्वविद्यालय के काॅलेजो द्वारा पीजी नामांकन में छात्रों से लि जा रही मनमानी शुल्क वृद्धि एवं छात्राओ से लिया जा रहा नामांकन शुल्क के खिलाफ बड़े आन्दोलन कर रहे हैं सूरज सिंह ने छात्रों की आवाज बन कर के मगध विश्वविद्यालय प्रशासन को छात्रों की समस्या को दूर करने के लिए मजबूर किया है मगध विश्वविद्यालय में छात्रों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ उन्होंने आंदोलन के माध्यम से कई मामलों को प्रदेश स्तर तक उजागर किया है सूरज सिंह ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने हमें दुबारा बड़ी जिम्मेदारी दी है मै इस जिम्मेदारी को पूरे ही दायित्व से निभाऊंगा और छात्रो को जो भी समस्या वर्तमान समय मे है उसे दूर करूंगा।संगठन ने जिस विश्वास से हमे जिम्मेवारी दी है उस पर खरा उतरने का काम करूंगा और संगठन के अनुसार चल कर के संगठन को गया में और मजबूती प्रदान कर लूंगा,वही छात्रों ने कहा कि सूरज भैया को दुबारा प्रदेश कार्य समिति सदस्य बनने से हम सभी काफी खुशी है उन्होंने जिस तरह छात्रों की आवाज बनकर हमारे समस्या उठाकर उसका समाधान कराने का काम करते है जिससे हम सभी काफी उनके शुक्रगुजार है उनके दुबारा प्रदेश कार्य समिति सदस्य बनने पर पूरे प्रांगण में काफी उत्साह का माहौल है छात्रों एवं शिक्षको ने उनको शुभकामना दी।*

Leave A Reply

Your email address will not be published.