धीरज गुप्ता की रिपोर्ट
गया के राजकीय मध्य विद्यालय खरखुरा के प्रांगण में बैठक की गई। बैठक में सबसे अहम मुद्दा खरखुरा राजकीय मध्य विद्यालय को अपर मुख्य सचिव बिहार पटना पत्रांक संख्या 4577, दिनांक 10 जुलाई 2019 के द्वारा स्कूल को स्थानांतरण कर दिया गया हैं, जिसका विरोध किया गया। वैसे बच्चों जो इस विद्यालयों में उनका पठन पाठन करते है उनके माता-पिता ने बताया कि स्कूल का स्थानांतरण करना है तो बगल में ही उच्च विद्यालय में शिक्षा विभाग के अधिकारी से मिलकर उच्च विद्यालय में किया जाय अन्यत्र नहीं।
स्थानीय जनता की मांग है कि खरखुरा आर० आर० अशोक उच्च विद्यालय में न शिफ्ट किया जाये बल्कि राजकीय मध्य विद्यालय को तत्काल नये सीरे से स्कूल बनाया जाये, जनता के द्वारा ये बताया जा रहा है की जमीन कोई कब्जा न कर ले वो 70 सालो से राजकीय मध्य विद्यालय है। इस बैठक में मंजू चौधरी,रॉकी कुमार , कुमारी नीलम देवी, गीता देवी, राजकीय मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक मौजूद थे।