- Advertisement -

- Advertisement -

वत्सली निर्भया शक्ति ने जिला स्कुल को गोद लिया।

वत्सली निर्भया शक्ति ने जिला स्कुल को गोद लिया।

0

वत्सली निर्भया शक्ति ने जिला स्कुल को गोद लिया।

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार

गया के वत्सली निर्भया शक्ति के प्रमुख पियुष कुमार गुप्ता के जन्मदिवस के अवसर पर आज संस्था ने जिला स्कुल परिसर को हरा भरा रखने के लिए जिला स्कुल के प्रांगण को गोद लेने का संकल्प लिया और जिला स्कुल के प्राचार्य को पत्रक देकर स्वीकृति ली और मगध मेडिकल कॉलेज के  आज पाच रक्त दाताओं ने रक्तदान किया जिसमें वेंकट्श कुमार, गंगोत्री देवी,अभिजीत लिए,अजय कुमार,जय कुमार ने रक्तदान करके पियुष कुमार को बधाई दी,इस अवसर पर संस्था की संस्थापिका सत्यवती गुप्ता ने कहा कि पियुष कुमार गुप्ता के जन्मदिवस पर भगवान की पूजा अर्चना भी परांपरिक रुप से जन्मदिवस मनाकर उन्होने पहल की है जो समाज को दिशा देने के लिए ऐसे कामों को जितनी प्रंशसा की जाए कम है यदि हर व्यक्ति संकल्प ले लेतो गया को हरा भरा बनाने मे कोई नहीं रोक सकता है इस कार्यक्रम को सुबह गुरु पादुका की मंत्री उच्चारण के द्वारा पूजा अर्चना करके इस कार्यक्रम का शुरुआत किया गया,इस कार्यक्रम के प्रेणा स्त्रोत संस्था के संरक्षक प्रणय कुमार सिन्हा, संरक्षिका रेशमा प्रसाद है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.