*बिहार सरकार के कृषि मंत्री ने रुकवाया मध्य विद्यालय खरखुरा का स्थातरण।*
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट
गया के खरखुरा मध्य विद्यालय को डेल्हा मध्य विद्यालय किया जा रहा था उसे गम्भीरता से लेते हुए कल रात को समाज सेवी धीरेन्द्र चंद्रवशी को बिहार सरकार के कृषि मंत्री सह नगर विधायक ने बुलाया और शिक्षा विभाग के अधिकारी को भी, धीरेन्द्र चंद्रवशी और स्कुल से जुड़े लोग ने स्कुल के स्थिती से भलीभांति अवगत कराया गया जिसपर कृषि मंत्री ने इसे तुरंत गम्भीरता से लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को बुलाया और केंसील करने की बात कही एवं अपने मद से स्कुल को सहयोग देने की बात कही एवं जमीन राज्यपाल के नाम से निबंधन करवा दिया जाऐगा कृषि मंत्री ने स्कुल प्रबंधन को भरोसा दिलाया है।