- Advertisement -

- Advertisement -

*नौ एवं दस नवंबर को गया के गांधी मैदान में होगा माहुरी मंडल के महाधिवेशन।*

0

*नौ एवं दस नवंबर को गया के गांधी मैदान में होगा माहुरी मंडल के महाधिवेशन।*

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार

गया शहर के माहुरी वैश्य मंडल,गया के प्रांगण में अखिल भारतीय माहुरी वैश्य महामंडल एवं माहुरी वैश्य मंडल महिला समिति के कार्यकारिणी सदस्यों के साथ महामंडल क्षेत्र के सभी माहुरी वैश्य मंडल के कार्यकारिणियों के संयुक्त एक दिवसीय बैठक का आयोजन हुआ है इस बैठक में वक्ताओं ने बताया कि महामंडल का महाधिवेशन है जो आगामी 09,10 नवंबर 2019 को अखिल भारतीय माहुरी वैश्य महामंडल का गया जिले के गांधी मैदान में महाधिवेशन होना  हैइस महाधिवेशन में पूरे भारत वर्ष के माहुरी समाज एकत्रित होंगें एवं इस महाधिवेशन मे सभी स्वजातीय बंधुओं को अधिक से अधिक संख्या में आने का अपील किए और मंच का संचालन रूपेश कुमार कुटरियार ने किया और इस मौके पर अखिल भारतीय माहुरी वैश्य महामंडल के कार्यकारिणी एवं महामंडल क्षेत्र के सभी कार्यकारिणी कपिल देव प्रसाद, प्रमोद भदानी,श्याम सुंदर कुटरियार, सुषमा वैश्कियार,शालिनी वैश्कियार ,सुषमा सोनी,राजेश कुमार अठघरा,अमित शाह पिंटू,संजीव पवनचौधह,संतोष ब्राहपुरिया,प्रदीप वैश्कियार, सहित सभी मंडलो के कार्यकारिणी सदस्य मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.