- Advertisement -

- Advertisement -

मुख्यमंत्री ने गया जिला सुखाड़ की स्थति की समीक्षा बैठक।*

0

*मुख्यमंत्री ने गया जिला सुखाड़ की स्थति की समीक्षा बैठक।*

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार

गया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज गया समाहरणालय सभाकक्ष में गया जिला में सुखाड़ की स्थिति की समीक्षा की गई इस समीक्षा के क्रम में प्रस्तुतीकरण के माध्यम से अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि गया जिला के 36 पंचायतों में 40 प्रतिषत से कम रोपनी हुयी है और जबकि 214 पंचायतों में 50 प्रतिशत से ज्यादा रोपनी हुयी है एवं अधिकारियों ने बताया कि गया जिला के 21 प्रखण्डों में अल्प वर्षा हुयी है  जबकि डुमरिया प्रखण्ड में माइनस 1.12, इमामगंज में माइनस 8.17 और गया में सामान्य से अधिक 1.09 प्रतिषत वर्षा हुयी है अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि जिन इलाकों में धान की रोपनी काफी कम हुयी है  उस इलाके के किसानों को आकस्मिक फसल के लिये प्रेरित किया जा रहा है और इसके लिये उन्हें बीज भी मुहैया कराया जा रहा है और समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस प्रकार से पिछले दो वर्षों से सूखे की स्थिति उत्पन्न हो रही है ऐसे में हमें किसानों को वैकल्पिक फसल के लिये प्रेरित करना होगा और उन्हें समझाना होगा कि सिर्फ धान पर निर्भर न रहकर बदलते मौसम के अनुरूप फसलों की बुआई करें एवं तभी जो नुकसान झेलना पड़ रहा है और उसमें कमी भी आयेगी,मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ की तरह ही हमलोग सूखा प्रभावित इलाकों को भी मदद करते रहे हैं और इस बार भी पंचायतों से रिपोर्ट माॅगी गयी है ताकि सूखा प्रभावित किसानों को मदद दी जा सके और उन्होंने कहा कि हमलोग इस वर्ष अपनी क्षमता से आगे बढ़कर मदद कर रहे हैं लेकिन हमें बदलते मौसम को देखते हुये फसल चक्र को भी बदलना पड़ेगा एवं मुख्यमंत्री ने सचिव कृषि विभाग को फसल चक्र का फाइनल प्रस्ताव लाने का निर्देश दिया एवं उन्होंने कहा कि किस जिले में किस फसल की बुआई उपयुक्त होगी और इसका भी अध्ययन सुनिश्चित करें एवंजल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत भी लोगों को बदलते मौसम में वैकल्पिक फसल की बुआई के प्रति समझाया जायेगा और उन्होंने कहा कि बिहार में 76 प्रतिशत लोग कृषि पर निर्भर हैं जिस प्रकार से सूखे की स्थिति उत्पन्न हो रही है,ऐसे में अगर उन्हें समझाया जाये तो वैकल्पिक फसल अपने खेतों में लगाने के लिये सहमत हो जायेंगे और मुख्यमंत्री ने गिरते भूजल स्तर पर भी चिंता व्यक्त की है जिलाधिकारी गया को निर्देश देते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि गया जिला में कितने आहर,पइन, सार्वजनिक कुआॅ,तालाब एवं पहाड़ी इलाके हैं, उन्हें अतिशीघ्र चिह्नित करें और इसके साथ ही नल का जल लोगाें के घरों तक पहुॅचाया जा रहा है और ऐसे में जल का दुरूपयोग नहीं हो,यह लोगों को समझाना पड़ेगा औरइस अवसर शिक्षा मंत्री एवं गया जिले के प्रभारी मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, सांसद विजय मांझी, सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, गया जिला के विधायक एवं विधान पार्षद, मुख्य सचिव दीपक कुमार, पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पाण्डेय, अपर मुख्य सचिव गृह आमिर सुबहानी, प्रधान सचिव राजस्व एवं भूमि सुधार विवेक कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा सहित संबंधित विभागों के प्रधान सचिव/सचिव, आयुक्त मगण प्रमण्डल, जिलाधिकारी गया एवं वरीय पुलिस अधीक्षक गया उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.