मुहर्रम की तैयारियों को लेकर करबला परिसर में सदर एसडीओ की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई*
*मुहर्रम की तैयारियों को लेकर करबला परिसर में सदर एसडीओ की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई*
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार
गया में मोहर्रम को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से रविवार को गया करबला में मोहर्रम की तैयारी को लेकर प्रशासन ने बैठक की इस बैठक की अध्यक्षता सदर एसडीओ सत्येंद्र प्रसाद की और बैठक को संबोधित करते हुए एसडीओ कहा कि करबला का गया के मोहर्रम में महत्वपूर्ण स्थान है जिसको देखते हुए जिला प्रशासन पिछले साल से और बेहतर तरीके से मोहर्रम संपन्न हो उसके लिए जिला प्रशासन सहयोग करेगी उन्होंने कहा कि नगर निगम से लाइट,वाटर टैंक,डस्टबिन और सीसीटीवी कैमरा का भी प्रबंध किया गया है और जिससे मोहर्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो उन्होंने कहा कि वॉलंटियर ऑफ करबला जो प्रशासन को काफी कॉर्पोरेट करती है वह लोग मुहर्रम में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में सहयोग करेंगे।इस बैठक में सदर एसडीओ सत्येंद्र प्रसाद,सिटी डीएसपी राजकुमार साह,कोतवाली थानाध्यक्ष संजय कुमार,ईमामबाड़ा ट्रस्ट बोर्ड के सचिव सयेद हसन नवाब करबला के खादिम हज़रत सैयद शाह शफी आलम क़ादरी वारसी के बड़े बेटा डॉक्टर सयेद शाह शब्बीर आलम व पीस एसोसिएशन के अध्यक्ष इक़बाल हुसैन और वालंटियर ऑफ करबला के वॉलिंटियर्स हाफिज नाज़िम वारसी,डॉ हैदर,मिसम हैदर व अन्य लोग हुए शामिल हुएं।