- Advertisement -

- Advertisement -

*पितृपक्ष को तैयारी को लेकर किया गया निरीक्षण*

0

*पितृपक्ष को तैयारी को लेकर किया गया निरीक्षण*

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार

गया  जिलाधिकारी अभिषेक सिंह व वरीय पुलिस अधीक्षक  राजीव मिश्रा ने संयुक्त रूप से विभिन्न स्थलों का निरीक्षण कर पितृपक्ष मेला का जायजा लिया गया है गया रेलवे अस्पताल को जाने वाली सड़क की मरम्मती 12 सितंबर के पहले करा लेने का सख्त निर्देश कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग को दिया गया है इसके लिए उन्होंने स्टेशन मास्टर गया को अनापत्ति प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है गया रेलवे स्टेशन परिसर के निरीक्षण के दौरान विभिन्न स्थलों से आने वाले टेंपो के लिए अलग-अलग पार्किंग स्थल 8 सितंबर तक बना लेने का निर्देश पुलिस उपाधीक्षक यातायात को दिया गया साथ ही मानपुर की ओर से आने वाली टेप्मू उत्तर की ओर रुकेगी तथा उत्तर के मुख्य द्वार से ही निकलेगी और जबकि किरानी घाट,सिकरिया मोड़, जीबी रोड से आने वाली टैंपू स्टेशन के दक्षिण की ओर रुकेगी,जो टैंपू पहले आएगी वो पहले जाएगी।उन्होंने स्टेशन मास्टर को पितृपक्ष मेला के पहले स्टेशन परिसर में हो रहे नाला निर्माण कार्य को पूर्ण करा लेने का निर्देश दिया एवं उन्होंने तीन मोबाइल टॉयलेट मुख्य स्टेशन परिसर पर तथा दो मोबाइल टॉयलेट डेल्हा की ओर रखवाने का निर्देश नगर निगम को दिया।उन्होंने जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को स्टेशन पर होर्डिंग लगवाने का निर्देश दिया गया है प्रेतशिला के रास्ते में वुडको द्वारा बिछाए जा रहे पाइप लाइन का निरीक्षण किया और तीन दिनों के अंदर निर्माण कार्य पूर्ण कराते हुए निकाली गई मिट्टी को उसमें समतल कराने का निर्देश दिया गया है  जिलाधिकारी द्वारा प्रेतशिला के पास से वन विभाग की जमीन पर जो चिरैयांटाड़ से कुजापी हनुमान चौकी तक जाने वाली कच्ची सड़क को पक्की सड़क में निर्माण कराने का निर्देश आरडब्ल्यूडी को दिया गया है इसके उपरांत उनके द्वारा रामशिला,किरानी घाट,टावर चौक का निरीक्षण किया गया और टावर चौक पर जीबी रोड के किनारे के स्लोप को ठोकर न लगने योग्य बनाने का निर्देश नगर निगम को दिया गया है इसके उपरांत पुनः सड़क का भ्रमण करते हुए मानपुर, सीताकुंड, ब्रह्मसत, बैतरणी का निरीक्षण करते हुए विष्णुपद मंदिर में चल रहे कार्य का निरीक्षण किया गया तथा पर्यटन शाखा के प्रभारी पदाधिकारी सुनील कुमार को कई निर्देश दिए गए हैं विष्णुपद थाना के थानाध्यक्ष को चल रहे कार्य की लगातार निगरानी करने का निर्देश दिया गया है इस अवसर पर उन्होंने संवास सदन अवस्थित पितृपक्ष मेला नियंत्रण कक्ष का भ्रमण किया तथा प्राप्त हो रहे कॉल्स की जानकारी ली है अशोक अतिथि भवन के नवनिर्मित भवन के सभी हॉल,सभी शौचालय, किचन को एक एक कार खुलवा कर बारीकी से निरीक्षण किया तथा भवन प्रमंडल के सहायक अभियंता को चल रहे कार्य का समापन शीघ्र कराने का निर्देश दिया गया है पुराने अतिथि भवन के तीनों तलों के 24 कमरों एवं उनके शौचालयों को एक एक कार खुलवा कर देखा गया जहां भी कमी पाई गई उसे तुरंत दुरुस्त करवाने का निर्देश प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा सह प्रभारी सचिव संवास सदन समिति को दिया गया है अशोक अतिथि भवन की बुकिंग की व्यवस्था की गंभीरता से जांच की गई है वर्ष 2011-12 से चलने वाले बुकिंग रसीद को 1 सप्ताह के अंदर बदलने का निर्देश दिया साथ ही उसपर उसमें ठहरने वालों के लिए निर्धारित निर्देश को अंकित करवाने का भी निर्देश दिया गया है पुरानी बुकिंग व्यवस्था को परिवर्तित करते हुए अब ऑनलाइन या सचिव संवास सदन समिति के माध्यम से बुकिंग करने का निर्देश दिया गया साथ ही ठहरने वाले के साथ साथी सदस्य का नाम एवं अन्य विवरण अंकित करने का निर्देश दिया गया।रसीद पर जिला वेबसाइट एवं सचिव संवास सदन समिति का मोबाइल नंबर भी अंकित कराने का निर्देश दिया।भ्रमण के क्रम में चांद चौरा अखाड़ा के समीप समुदायिक भवन में चल रहे जीर्णोद्धार कार्य का भी निरीक्षण किया गया है तथा 2017 से अतिक्रमण करके अवैध रूप से समुदायिक भवन का बुकिंग करने के लिए पूर्व पार्षद टुन्ना लाल के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है और साथ ही वहां परिसर में अवस्थित गाड़ी संख्या JH 12H 9424 HONDA JAZZ SV, HUNDAI i10 CH 01 AH 8963, तथा टेंपो जिसकी गाड़ी संख्या BR 02PA 5527 को जप्त करते हुए उन पर कानूनी कार्रवाई करने तथा परिसर को 3 दिनों के अंदर अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश अंचलाधिकारी नगर को दिया गया।इस भ्रमण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी सदर सत्येंद्र कुमार गुप्ता, पुलिस उपाधीक्षक नगर राजकुमार साह, जिला परिवहन पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद,आरसीडी के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार आजाद,एसबीपीडीसीएल शहरी के कार्यपालक अभियंता दीपक कुमार,गोपनीय शाखा के प्रभारी पदाधिकारी रविशंकर प्रसाद,उप निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, कार्यपालक अभियंता सीपीडब्ल्यूडी सहित तमाम पदाधिकारी शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.