*विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मे बस सेवा का हुआ शुभारम्भ।*
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार
गया के विष्णुपद मंदिर परिसर मे मगध आयुक्त मगध प्रमण्डल एव जिलाधीकारी गया अभिषेक सिह के गरिमायी उपस्थिति मे बिहार सरकार के परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला के द्वारा हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया गया,अपने संबोधन मे मंत्री ने कहा कि देश के विभिन्न राज्यो से आये हुए श्रद्धालुओ को सुलभ सस्ती एव सुरक्षित परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी परिवहन विभाग की हैनिगम बस के संवाहको तथा चालको को ईमानदारी पूर्वक यात्रियो की सेवा करणी है और कर्तवय निष्ठा से सेवा प्रदान करने वाले ऐसे कर्मियो को मेला की समाप्ती के उपरान्त पुस्कृत भी किया जाऐगा।पितृपक्ष मेला के अवसर पर गया शहर के तीन मार्गो संख्या -111 विष्णुपद से बोधगया,मार्ग संख्या 222 विष्णुपद से रेलवे स्टेशन एव मार्ग संख्या 333 विष्णुपद से प्रेतशिला के लिए नगर रिंग बस सेवा के द्वारा 15 बसो का परिचालन कराया जाऐगा साथ ही बोधगया से नालंदा भाया राजगीर एंव गया से गाजियाबाद तक के लिए वोलभो बस सेवा का परिचालन प्रतिदिन किया जाऐगा।इस अवसर गया जिलाधीकारी ने बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा पितृपक्ष के अवसर पर आये हुए श्रद्धालुओ की सुविधा हेतु यहां के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थलो के लिए रिंग बस सेवा का संचालन किए जाने के लिए प्रसन्नता व्यक्त की गई है जिलाअधीकारी ने बताया कि जिला प्रशासन पितृपक्ष पर आने वाले श्रद्धालुओ को सभी तरह की सुविधा ,सुरक्षा को उपलब्ध कराने हेतु कटिबद्ध है एव इसके लिए सभी स्तरो पर कर्मियो को जिम्मदारी दी गई है।इस अवसर पर सचिव क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार ,उप विकास आयुक्त,नगर निगम आयुक्त,गया जिला परिवहन पदाधिकारी,उप जन्सम्पर्क पदाधिकारी आदी लोग उपिस्थीत थे ध्नयवाद झापन क्षेत्रीय प्रबंधक गया ने किए।