करुणा सेवी संस्थान के द्वारा पितृपक्ष यात्रीयो के लिए नि: शुल्क पेयजल शिवर का उद्घाटन।
गया में आज करुणा स्वयं सेवी संस्थान की ओर से देश-विदेश से आए हुए तीर्थयात्रियों के लिए रेलवे स्टेशन के परिषद में निशुल्क पेयजल का शिविर लगाया गया जिसका उद्घाटन गया शहर के जाने-माने जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता राजकुमार पुर राजू वर्णवाल ने किया है इस संस्था के सचिव गणेश प्रसाद ने बताया कि हमारी संस्था प्रत्येक वर्ष पितृपक्ष मेला में आए हुए तीर्थ यात्रियों एवं श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क स्वच्छ एवं पेयजल की व्यवस्था करती है शिविर दिन-रात अथार्त 24 घंटा यात्रियों की सेवा में उपलब्ध रहेगी
इस मौके पर संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार, नरेंद्र कुमार, विश्वजीत कुमार, प्रेम प्रकाश उर्फ राजा, प्रशोतम कुमार विद्या देवी,अमित कुमार,रानू देवी,विशाल कुमार,मिना देवी,लीना देवी, अनिता,प्रियंका,सिमरन,लिली कुमारी आधे सदस्य एवं लोग मौजूद थे