- Advertisement -

- Advertisement -

*विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेले मे श्रद्धालुओं की सेवा में चन्दन कुमार यादव।* धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार गया के विश्व प्रसिद्ध गयाजी में पितृपक्ष मेले में आए हुए श्रद्धालुओं की सेवा हेतु बिहार प्रदेश जनता दल प्रदेश प्रवक्ता चन्दन कुमार यादव के निःशुल्क शीतल पेयजल,चाय, अल्पाहार, एवं विश्राम स्थल शिविर का विधिवत उद्घाटन कल गया जिले के सम्मानित जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह जी एवं जदयू बिहार प्रदेश प्रवक्ता चन्दन कुमार यादव के कर कमलों द्वारा किया गया जिसमें लगातार श्रद्धालुओं को सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैजहां प्रतिदिन लगभग 2500 से 3000 लीटर पानी शुद्ध शीतल पेयजल और हजारों,लीटर नींबू युक्त चाय , बिस्किट एवं श्रद्धालुओं को विश्राम करने हेतु अनेक चारपाई ,गद्दे एवं साफ सुथरे बेड और आराम का पूरा ख्याल रखा जा रहा है प्रतिदिन लगभग 7000 से 10000 श्रद्धालुओं इस शिविर से लाभान्वित हो रहे हैं यह जानकारी देते हुए जनता दल यू के प्रदेश प्रवक्ता चंदन कुमार यादव ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि पूरे देश और दुनिया से गयाजी में श्रद्धालु अपने पितरों की शांति हेतु पिंडदान करने आते हैं और बिहार सरकार पूरी तन्मयता से पूरी सेवा भाव के साथ आदरणीय नेता नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में सेवा प्रदान करता आ रहा हैं इस साल और वेहतर सेवा प्रदान किया गया है अन्य समाजसेवी भी इसमें बढ़-चढ़कर श्रद्धालुओं को सेवा प्रदान करने में अपना योगदान कर रहें हैं और हम भी इस कड़ी में जुड़े हैं यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि हम आए हुए श्रद्धालुओं को अपने हृदय अनुरूप सेवा प्रदान कर रहे हैं हमारे शिविर में हर एक श्रद्धालुओं का विशेष ख्याल रखा जाता है और कोई श्रद्धालु को कोई समस्या ना हो इसका भी पूरा दिन और पूरा रात स्वयं मॉनेटरिंग कर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि गया जी से जब जाएं तो एक सुखद अनुभूति लेकर के जाएं और बिहार सरकार के कार्यक्रमों से लाभान्वित होकर जाए,जिला प्रशासन के सहयोग को देखते हुए अपने राज्य में जाएं और हम जैसे समाजसेवियों और सरकार और साथ साथ हमारे गया जी और हमारे बिहार का नाम रौशन हो, *हमारा उद्देश्य श्रद्धालुओं की सच्ची सेवा है* यह लगातार 15 दिनों तक पूरा पितृपक्ष मेले में चलता रहेगा और हमारी उम्मीद है जितने भी श्रद्धालु सीता कुंड में आएंगे उनको हमारे शिविर से भरपूर मदद मिलेगा एवं भरपूर विश्राम मिलेगा और उन को लाभान्वित किया जाएगा हम जिला प्रशासन खासकर के जिलाधिकारी अभिषेक सिंह जी का उद्घाटन करने हेतु एवं मेला में विशेष सेवा दिलवाने के लिए एवं हमारे प्रति सहानुभूति और प्रोत्साहन देने के लिए हम उनका आभार प्रकट करते हैं बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन का कार्य सराहनीय है श्रद्धालु इससे काफी लाभान्वित हो रहे हैं हम उनकी सराहना करते हैं और इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाजसेवी विनीत कुमार भदानी ,जदयू बुनकर प्रकोष्ठ के महासचिव जनाव साबिर अली साहब,जदयू नगर निकाय के प्रदेश महासचिव जनाव मेहदी हसन साहब,छात्र जनता दल यू के नेता आकाश चंद्रवंशी,शशि चौधरी ,पंकज यादव ,चंदन कुमार ,ओमप्रकाश सिंह नगर फिल्म जगत से धर्मेंद्र यादव धर्म ,सिपिन कुमार,अभय कुमार , कुंदन यादव,बाबा विवेक भारद्वाज , सागर यादव,आदर्श कुमार ,चाहत कुमार , रोहित कुमार, देव कुमार , ऋषभ कुमार ,अमृत कुमार,अजीत बाबू ,राकेश कुमार एवं पूरा बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड परिवार इस सेवा को सफल बनाने में लगातार अपनी सेवा 15 दिन देंगे ।

0

*विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेले मे श्रद्धालुओं की सेवा में चन्दन कुमार यादव।*

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार

गया के विश्व प्रसिद्ध गयाजी में पितृपक्ष मेले में आए हुए श्रद्धालुओं की सेवा हेतु बिहार प्रदेश जनता दल प्रदेश प्रवक्ता चन्दन कुमार यादव के निःशुल्क शीतल पेयजल,चाय, अल्पाहार, एवं विश्राम स्थल शिविर का विधिवत उद्घाटन कल गया जिले के सम्मानित जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह जी एवं जदयू बिहार प्रदेश प्रवक्ता चन्दन कुमार यादव के कर कमलों द्वारा किया गया जिसमें लगातार श्रद्धालुओं को सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैजहां प्रतिदिन लगभग 2500 से 3000 लीटर पानी शुद्ध शीतल पेयजल और हजारों,लीटर नींबू युक्त चाय , बिस्किट एवं श्रद्धालुओं को विश्राम करने हेतु अनेक चारपाई ,गद्दे एवं साफ सुथरे बेड और आराम का पूरा ख्याल रखा जा रहा है प्रतिदिन लगभग 7000 से 10000 श्रद्धालुओं इस शिविर से लाभान्वित हो रहे हैं यह जानकारी देते हुए जनता दल यू के प्रदेश प्रवक्ता चंदन कुमार यादव ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि पूरे देश और दुनिया से गयाजी में श्रद्धालु अपने पितरों की शांति हेतु पिंडदान करने आते हैं और बिहार सरकार पूरी तन्मयता से पूरी सेवा भाव के साथ आदरणीय नेता नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में सेवा प्रदान करता आ रहा हैं इस साल और वेहतर सेवा प्रदान किया गया है अन्य समाजसेवी भी इसमें बढ़-चढ़कर श्रद्धालुओं को सेवा प्रदान करने में अपना योगदान कर रहें हैं और हम भी इस कड़ी में जुड़े हैं यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि हम आए हुए श्रद्धालुओं को अपने हृदय अनुरूप सेवा प्रदान कर रहे हैं हमारे शिविर में हर एक श्रद्धालुओं का विशेष ख्याल रखा जाता है और कोई श्रद्धालु को कोई समस्या ना हो इसका भी पूरा दिन और पूरा रात स्वयं मॉनेटरिंग कर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि गया जी से जब जाएं तो एक सुखद अनुभूति लेकर के जाएं और बिहार सरकार के कार्यक्रमों से लाभान्वित होकर जाए,जिला प्रशासन के सहयोग को देखते हुए अपने राज्य में जाएं और हम जैसे समाजसेवियों और सरकार और साथ साथ हमारे गया जी और हमारे बिहार का नाम रौशन हो, *हमारा उद्देश्य श्रद्धालुओं की सच्ची सेवा है* यह लगातार 15 दिनों तक पूरा पितृपक्ष मेले में चलता रहेगा और हमारी उम्मीद है जितने भी श्रद्धालु सीता कुंड में आएंगे उनको हमारे शिविर से भरपूर मदद मिलेगा एवं भरपूर विश्राम मिलेगा और उन को लाभान्वित किया जाएगा हम जिला प्रशासन खासकर के जिलाधिकारी अभिषेक सिंह जी का उद्घाटन करने हेतु एवं मेला में विशेष सेवा दिलवाने के लिए एवं हमारे प्रति सहानुभूति और प्रोत्साहन देने के लिए हम उनका आभार प्रकट करते हैं बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन का कार्य सराहनीय है श्रद्धालु इससे काफी लाभान्वित हो रहे हैं हम उनकी सराहना करते हैं और इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाजसेवी विनीत कुमार भदानी ,जदयू बुनकर प्रकोष्ठ के महासचिव जनाव साबिर अली साहब,जदयू नगर निकाय के प्रदेश महासचिव जनाव मेहदी हसन साहब,छात्र जनता दल यू के नेता आकाश चंद्रवंशी,शशि चौधरी ,पंकज यादव ,चंदन कुमार ,ओमप्रकाश सिंह नगर फिल्म जगत से धर्मेंद्र यादव धर्म ,सिपिन कुमार,अभय कुमार , कुंदन यादव,बाबा विवेक भारद्वाज , सागर यादव,आदर्श कुमार ,चाहत कुमार , रोहित कुमार, देव कुमार , ऋषभ कुमार ,अमृत कुमार,अजीत बाबू ,राकेश कुमार एवं पूरा बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड परिवार इस सेवा को सफल बनाने में लगातार अपनी सेवा 15 दिन देंगे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.