- Advertisement -

- Advertisement -

युवा भाजपा नेता ने पितृपक्ष यात्रीयो के लिए निरक्षण किए।

0

युवा भाजपा नेता ने पितृपक्ष यात्रीयो के लिए निरक्षण किए।

गया में मगध भाजपा युवा नेता अनंत धीश अमन पितृपक्ष मेला के शुभ अवसर पर गया स्टेशन के विभिन्न शिवरो में जाकर विश्व के कोने कोने आए हुए यात्रीयो के सुविधा ,सुरक्षा,का निरक्षण किया। उन्होंने कहा कि पितृपक्ष पुर्वजों के प्रति श्रद्धा का उत्सव है जो भी गया मे तिर्थयात्री आते हैं उनके मन में विशेष हर्षोल्लास होता है पुर्वजों के प्रति, उनकी सेवा और सुरक्षा का ख्याल रखना गया वासी के लिए गोरव की बात है स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि नर सेवा नारायण सेवा है और उनके विचारों को चरितार्थ कर हम यात्रीयो के बिच एक पावन संदेश देने का काम करे और अनंत जी शहिद भगत सिंह बिग्रेड के सहलाकर भी है उन्होंने ने विशेष प्रकाश डालते हुए कहा कि 28 सितंबर श्राद्ध के अंतिम दिन शहिद भगत सिंह जी का 113 जन्मतिथि भी है जिसे क्रान्ति दिवस के रूप में मनाया जाएगा और उसी दिन विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है शहिद भगत सिंह बिग्रेड के साथियों के द्वारा जो एक जनांदोलन के रुप में भी नर सेवा निरंतर कयी सालो से करता आ रहा है

Leave A Reply

Your email address will not be published.