*पीएम विशेष पैकेज को लेकर मत्स्य योजनाओं के प्रचार-प्रसार को रथ रवाना*
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार
गया के जिला परिषद सभा कक्षा के परिसर से गुरुवार को नीली कान्ति प्रधानमंत्री विशेष पैकेज को लेकर मत्स्य योजनाओं के व्यापक प्रचार – प्रसार के लिए प्रचार रथ को जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है प्रचार रथ 21 सितम्बर तक जिले के प्रत्येक प्रखंडों में जाकर मत्स्य पालन के लिए किसानों को जागरूक करेगी,प्रचार रथ रवाना करते हुए जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह ने कहा कि पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग द्वारा मत्स्य पालकों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा हैं और इन योजनाओं पर सरकार के द्वारा अनुदान भी दिया जा रहा है। जिला मत्स्य पदाधिकारी गणेश राम के द्वारा बतलाया गया कि पीएम विशेष पैकेज योजना के तहत कुल 9 योजनाओं का व्यापक प्रचार – प्रसार किया जा रहा है। नया तालाब निर्माण की इकाई 7.00 लाख प्रति हेक्टेयर तथा प्रथम वर्ष इनपुट के लिए इकाई लागत 1.50 लाख प्रति हेक्टेयर है,रियरिंग तालाब निर्माण की इकाई लागत 6.00 लाख प्रति हेक्टेयर एवं प्रथम वर्ष इनपुट के लिए इकाई लागत 1.50 लाख प्रति हेक्टेयर है लाइव फिस कैरियर के लिए 8.00 प्रति इकाई है पेन कल्चर के लिए 3.00 लाख प्रति इकाई लागत है एवं अनुदान सामान्य वर्ग के लिए 50 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति / जन जाति के लिए 60 प्रतिशत कार्य पूर्ण होने पर देय है इस प्रकार मत्स्य पालन की योजना से मत्स्य पालकों की आर्थिक स्थिति सुदृढ होगी। इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार, उप जनसमपर्क पदाधिकारी, उप मत्स्य निदेशक उदय प्रकाश एवं मत्स्य विभाग के सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे