बिहार में प्रथम महिला डाकघर का हुआ उद्धघाटन,सभी कर्मी होंगी महिला*।
*बिहार में प्रथम महिला डाकघर का हुआ उद्धघाटन,सभी कर्मी होंगी महिला*।
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट
पटना में केंद्रीय मंत्री सह पटनासाहिब सासंद रविशंकर प्रसाद द्वारा पटना स्थित बी.पी.एस.सी परिसर में बिहार में प्रथम महिला डाकघर का उद्धघाटन किया गया है प्रसाद ने बताया कि भारत सरकार के नीति के अंतर्गत महिलाओ को सशक्त एव स्वावलंबी बनाने की दिशा में पटना स्थित बी.पी.एस.सी उप डाकघर को महिला डाकघर बनाया जा रहा हैआज पूरी तरह से महिला डाक कर्मियों द्वारा संचालित डाक घर का उद्घाटन किया गया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में कई ऐतिहासिक कदम उठाये हैं पटना का ये महिला डाक घर उन प्रयासों का उल्लेखनीय उदहारण बनेगा।ये बिहार में पहली महिला डाकघर है एव इसकी स्थापना विद्यार्थियों एव बी.पी.एस.सी द्वारा संचालित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले प्रतियोगियों की सुविधा को ध्यान में रख कर किया गया था ।यह कैम्पस डिलीवरी की भी व्यवस्था है।इस महिला डाकघर की यह विशषता होगी कि यहां की सभी कर्मचारी महिला होगी,चाहे वो पोस्टमास्टर हो,क्लर्क हो,पोस्टमैन हो या ग्रुप डी हो और साथ ही पटना स्थित होटल पनाश में आधार सेवा केंद्र का भी केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद द्वारा उद्धघाटन किया गया तथा यह केंद्र बिहार का पहला और देश का दसवां आधार सेवा केंद्र है,जहां बिहार के निवासियों की सुविधा के लिए 16 आधार पंजीकरण अपडेट काउंटर स्थापित किये गए है यहां दिव्यांगों के आधार पंजीकरण अपडेट के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध है इस केंद्र की प्रतिदिन 1000 निवासियों के आधार पंजीकरण अपडेट करने की क्षमता है और साथ ही श्री प्रसाद ने बताया कि इस केंद्र का संचालन भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की देख रेख में किया जाएगा एवं 3000 वर्ग फिट में निर्मित इस केंद्र पर निवासियों के लिए जरूरी सभी आधारभूत सुविधाए उपलब्ध है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा प्रथम चरण में देश के लगभग 53 शहरों में सभी सुविधाओं से युक्त 114 आधार सेवा केंद्र स्थापित करने का प्रस्ताव है इस कार्यक्रम में कुम्हरार विधानसभा के विधायक अरुण कुमार सिन्हा,बांकीपुर विधायक नितिन नवीन ,दीघा विधायक संजीव चौरसिया तथा कई कार्यकर्ता मौजूद थे ।