सीआरपीफ डिप्टी कमाडेंट श्री मोती लाल जी ने फिता काट कर किया विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ
सीआरपीफ डिप्टी कमाडेंट श्री मोती लाल जी ने फिता काट कर किया विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ
अखिल विश्व एनजीओ यूनियन एवम् आदर्श युवा मिशन हयूमन वेलफेयर & नारी शक्ति संगठन एवम् अमृत इमरजेंसी एवम् ट्रामा सेंटर के सहयोग से विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला महासंगम 2019 के अवसर पर विश्व भर से आए श्रद्धालुओं को निः स्वार्थ भाव से निःशुल्क चिकित्सा देने हेतु आज दिनांक 21/09/2019 शनिवार को 01 बजे सीआरपीफ डिप्टी कमाडेंट श्री मोती लाल जी द्वारा फीता कर शुभारंभ किया गया फिर स्वामी विवेकानन्द ,भारत माता,एवम् डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम को मालार्पण करके फिर कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए आदर्श युवा मिशन हयूमन वेलफेयर के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह एवम् भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री आयुस जी ने मोतीलाल जी को बुकिस एवम् अंगदान महादान के स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया मोतीलाल जी ने संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम बेहद ही सराहनीय है फिर पटना अमृत हॉस्पिटल से चल कर आए हुए डॉक्टर्स डॉ 0 दीपक रंजन डॉ 0 सनोज कुमार ,डॉ 0 दीपक कुमार ,डॉ 0 बिमल कुमार ,डॉ 0 जुली डॉ 0 किरण ,डॉ 0 सुजीत,डॉ 0 डॉ 0 शशि रंजन एवम् गया के डॉक्टर्स डॉ 0 बबलू ,डॉ 0 राहुल, डॉ 0 अरूण ,डॉ 0संजीव कुमार भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री आयुष कुमार, छात्र लोजपा जिला अध्यक्ष विश्वजीत कुमार को अंगदान महादान के स्मृति चिन्ह एवम् बुकीस देकर सम्मानित किया गया फिर कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए श्रद्धालुओं को इलाज का शुभारंभ किया गया इस मौके पर अखिल विश्व एनजीओ यूनियन के संस्थापक एवम् सचिव श्याम जी सिंह , आदर्श युवा मिशन हयूमन वेलफेयर के संस्थापक एवम् अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह,संस्था के सहयोगी नीरज सिंह,अखिलेश सिंह, शुभम कुमार, अक्षय कुमार, गणेश कुमार आदि सदस्य मौजूद थे