जिलाधिकारी ने की मेला व्यवस्था की दैनिक समीक्षा एवं सुबह तक नगर निगम आयुक्त चन्द्रशेखर हाइ स्कुल मे डस्टबिन उपलब्ध कराने के निर्देश*
*जिलाधिकारी ने की मेला व्यवस्था की दैनिक समीक्षा एवं सुबह तक नगर निगम आयुक्त चन्द्रशेखर हाइ स्कुल मे डस्टबिन उपलब्ध कराने के निर्देश*
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार
गया के संवास सदन समिति गया के सभाकक्ष में जिलाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में पितृपक्ष मेला व्यवस्था की दैनिक समीक्षा की गयी है सभी जोनल दंडाधिकारी एवं जिला स्तरीय पद दाधिकारियों से एक एक कर उनके क्षेत्र की स्थिति जानकारी प्राप्त की गयी है इस बैठक में बताया गया कि चंद्रशेखर हाई स्कूल में डस्टबिन की कमी है गया नगर निगम के नगर आयुक्त सावन कुमार को निर्देश दिया कि कल सुबह तक डस्टबिन उपलब्ध करा दिया जाए एवं जिलाधिकारी ने कहा कि ट्रैफिक जाम की समस्या का निराकरण आवश्यक है चांदचौरा से विष्णुपद मंदिर पथ में बड़ी बसें चलने के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है फूड इंस्पेक्टर ने बताया कि उन्होंने आज 25 दुकानों के खाद्य पदार्थों के सैम्पल लिए गए हैं कार्यपालक पदाधिकारी बोधगया को साफ सफाई पर ध्यान देने का निर्देश दिया गया है इस बैठक में नगर आयुक्त सावन कुमार, सहायक समाहर्त्ता के0एम0 अशोक,अपर समाहर्ता राजकुमार सिन्हा,उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी, सिविल सर्जन राजेंद्र प्रसाद सिन्हा,जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम कृष्ण मोहन प्रसाद,नगर पुलिस उपाधीक्षक राजकुमार साह सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे।