- Advertisement -

- Advertisement -

संत निरंजन दास महाराज संगठन के द्वारा स्कुल खोलने की शुरुआत।

0

संत निरंजन दास महाराज संगठन के द्वारा स्कुल खोलने की शुरुआत।

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार

गया मे अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन के विश्व गद्दी नशीन स्वामी 108 संत निरंजन दास महाराज जी के चरणों में शत शत नमन एवं चरण वंदन करता हूं बहुत हर्ष की बात है कि आज गुरु की कृपा से पूरे देश में सर्व समाज सर्व धर्म सम्मान करते हुए श्री गुरु रविदास महाराज जी की अमृतवाणी की प्रचार प्रसार बड़े जोर शोर से भारत के विभिन्न कस्बों में की जा रही है जो आज किधर सराय के प्रखंड डेमा फतेहपुर गंगा बीघा में बहुत पहले से रविदास चर्चा एवं भीम चर्चा चल रही थी परंतु गांव के सभी लोगों के द्वारा सर्वसम्मति से और प्रदेश अध्यक्ष जनार्दन रविदास के निर्देशानुसार प्रत्येक जिला के गांव प्रखंड एवं पंचायतों में रविदास मिशन स्कूल खोला जाए जिससे हमारे छोटे छोटे बच्चों में अपने पूर्वजों का महापुरुषों का ज्ञान प्राप्त हो सके जो आज हम सब जिला धर्म प्रचारक संत हरिद्वार दास बैरागी जी जो रोहतास सासाराम के निवासी हैं रामसहाय दास जी कोच के हैं शिव शंकर पाठक जी राम बालक दास जी एवं मानपुर भीम नगर के देवंती बहन जी के द्वारा आज रविदास मिशन पाठशाला का उद्घाटन किया गया इसका नेतृत्व कृष्णा दास गंगाराम गांव के सभी समस्त माताएं और बहनें मिलकर इसे केंद्र को चलाने के लिए सभी लोग सर्वसम्मति से निर्णय लिए हैं जो आज हम सब गांव में आकर गुरु रविदास जी के ज्योत जलाकर अमृतवाणी गठन किया गया इन सारी कार्यों का देखरेख जिला अध्यक्ष देवानंद दिवशी के द्वारा किया जा रहा है इसलिए तमाम सभी पदाधिकारी जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी उद्योगपतियों से मेरा निवेदन है कि आप भी अपने अपने क्षेत्रों में आप स्कूल चलाने का आप एक गोद ले ताकि वह वास्तविक में बाबा साहब का मिशन और गुरु रविदास का मिशन अपने गांव में चल सके जय गुरुदेव धन गुरुदेव जय रविदास जय अंबेडकर जय बहुजन समाज।

Leave A Reply

Your email address will not be published.