50 वा स्वर्णिम श्रीरामचरितमानस मानस नवाह्न पाठ का आयोजन समिति की बैठक।*
*50 वा स्वर्णिम श्रीरामचरितमानस मानस नवाह्न पाठ का आयोजन समिति की बैठक।*
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार
गया के हरिदास सेमिनरी स्कूल (टाउन स्कूल) गया में आयोजित श्रीरामचरित मानस नवाह्न पाठ एवं कथा 2019 शर्दीय नवरात्र 50 वां स्वर्णिम वर्षोत्सव की तैयारियों की बैठक आज चैम्बरऑफ कॉमर्स भवन में शिवकैलाश डालमिया जी की अध्यक्षता में हुई।सस्वर मानस पाठ कर्ता राधाकांत जी की सारी ब्यवस्था प्रेम लोहानी को सौंपी गई है श्री राम कथा जगतगुरु रामभद्राचार्य जी के मुखार बिन्द से होगी। जिसकी ब्यवस्था की कमान महेंद्र मोर सम्भालेंगे।1008 ब्रह्मणो के ठहरने एवमं खाने की ब्यवस्था दुभल में कि गई है जिसकी ब्यवस्था अनिल स्वामी के दिशा निर्देश में समिति के सदस्य सम्भालेंगे एवं 1008 ब्राह्मणों की सारी ब्यवस्था का भार अनिल स्वामी के कंधों पर होगा।मुख्य रूप से मानस पाठ एवं कथा स्थल हरिदास सेमिनरी स्कूल (गया) कि समस्त ब्यवस्था ओमप्रकाश सिंह सम्भालेंगे।शोभा यात्रा की ब्यवस्था साकेत झा अपने सहयोगियों के साथ सम्भालेंगे।मंच संचालन का कार्यभार डॉo राधान्दन सिंह सम्भालेंगे।समिति के सभी पदाधिकारीगण राजेश झुनझुनवाला, प्राण मित्तल, बिनोद भदानी सभी विभागों की निगरानी एवम मार्गदर्शन सहयोग प्रदान करेंगे।रामावतार धानुका ने बैठक को सम्बोधित करते हुए सभी सदस्यों के विचारों/सुझावो को स्वीकारते हुए सभी का मार्ग दर्शन किया और विनोद जसरापुरिया जी ने बैठक का संचालन किए।