अनुच्छेद 370 और 35ए हटाने पद यात्रा का आयोजन गया जिला भाजपा के द्वारा।
अनुच्छेद 370 और 35ए हटाने पद यात्रा का आयोजन गया जिला भाजपा के द्वारा।
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार
गया भाजपा गया जिला की बैठक अनुच्छेद370और 35ए हटाने के संबंध में जन जागरण कार्यक्रम के अंतर्गत पद यात्रा से संबंधित भाजपा जिला अध्यक्ष धनराज शर्मा की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में संपन्न हुआ।इस बैठक में प्रत्येक विधानसभा में तीथी का निर्धारण कर माननीय सांसद,विधायक,विधान पार्षद से समय का निर्धारण कर पद यात्रा का आयोजन किया जायेगा।इस बैठक के बाद भाजपा के वरीय नेता सह विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह (कुमार वाबू)के जन्मदिन की बधाई देने के लिये सभी कार्यकर्ता उनके आवास पर गये,जहां उन्हें फुल माला,बुके के द्वारा स्वागत करते हुए लंबी उम्र की कामना की गई और साथ ही साथ राजनैतिक क्षेत्रों अपार सफलता प्राप्त कर सके ऐसी भगवान विष्णु से प्रार्थना की गई है जन्म दिन के बधाई देने वालों में भाजपा जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा,पूर्व विधान पार्षद अनुज कुमार सिंह,भाजपा नेता हरेराम सिंह,प्रवक्ता युगेश कुमार, राजेश कुमार सिंह,सरयु ठाकुर, दीपक पाण्डेय, संतोष ठाकुर ,प्रशांत कुमार, धीरज रौनियार,विनोद सिंह, अनंत दांगी, अजय कुमार, डॉक्टर अनुज कुमार, राजेंद्र राम, नरेश चौधरी, राजेश चौधरी।