प्रथम पुण्यतिथि पर याद किए गए जदयू नेता कल्लू प्रसाद आर्य।*
*प्रथम पुण्यतिथि पर याद किए गए जदयू नेता कल्लू प्रसाद आर्य।*
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार
गया में जनता दल (यू) व्यवसायिक प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सह वैश्य समाज के वरिष्ठ नेता रहे कल्लू प्रसाद आर्य जी की प्रथम पुण्यतिथि गांधी मैदान स्थित गांधी मंडप प्रांगण में श्रद्धा पूर्वक मनाई गई।जनता दल यू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित पुण्यतिथि समारोह में उपस्थित नेताओं ने कल्लू प्रसाद आर्य जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।इस अवसर पर अतरी के पूर्व विधायक डॉ कृष्ण नंदन प्रसाद यादव ने कहा कि कल्लू प्रसाद आर्य संघर्षशील एवं लोकप्रिय नेता थे जिन्होंने जीवन पर्यंत पार्टी एवं समाज की सेवा कर वैश्य समाज की आवाज को हमेशा बुलंद किया है उन्होंने 1974 छात्र आंदोलन में सक्रिय भूमिका अदा कर विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़कर शहर के जनसमस्याओं के प्रति खड़े होकर एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दिया था वही कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार ने कहा कि कल्लू प्रसाद आर्य जैसा जज्बा विरले नेताओं में ही होता है पार्टी के प्रति वफादार एवं निष्ठावान रहकर हर परिस्थिति में संघर्षरत होकर पार्टी के कार्यक्रम में हिस्सा लेते थे।वे आज हम सबके बीच नहीं हैं, लेकिन वे हमेशा हम लोगों के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं अन्य वक्ताओं ने भी इनके सामाजिक राजनीतिक क्रांतिकारी एवं अन्य पहलुओं पर भी प्रकाश डालते हुए आर्य जी को कुशल नेता बताया।मौके पर जनता दल यू महानगर अध्यक्ष विनोद कुमार जया, रामविलास शर्मा,योगेंद्र कुशवाहा,अरविंद वर्मा, रामनंदन शर्मा, संतोष कुशवाहा,नगर प्रखंड अध्यक्ष सरोज कुमार चंद्रवंशी, पप्पू मालाकार सहित बड़ी संख्या में जदयू के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।