*पोषण मेला का हुआ आयोजन प्रमुख ने किया उद्घाटन।*
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार
गया के बेलागंज प्रखंड के बाल विकास परियोजना कार्यालय में शुक्रवार को पोषण माह के तहत बाल पोषण मेला का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्घघाटन प्रखंड प्रमुख इन्दू कुमारी ने फीता काटकर की इस मौके पर सीडीपीओ कवितारानी ने सेविकाओ को संबोधित करते हुए कहा कि अपने पोषक क्षेत्र में अभियान चलाकर बच्चों को कुपोषण से बचाव के लिए लोगों को प्रेरित करने में शिद्दत से जुट जाए।कुपोषित बच्चों को चिन्हित करते हुए उन्हें स्वस्थ्य बनाएं।मेले में विभिन्न प्रकार पौष्टिक खाद्य पदार्थों की प्रदर्शनी भी लगाई गई थी।सीडीपीओ ने पोषण पांच सूत्रों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गईं हैंजीवन सुनहरे हजार दिन,डायरिया से बचाव, एनिमिया की रोकथाम,स्वच्छता एवं साफ-सफाई तथा पौष्टिक आहार का सेवन एवं प्रखंड प्रमुख व्दारा सेविकाओं को आंगनबाङी के माध्यम से लभान्वित करने का संदेश दिया गया है इस अवसर पर गोद भराई एवं अन्नप्राशन का भी आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में पंचायत समिति सदस्य शशि कुमार,महिला पर्यवेक्षिका लीला कुमारी, प्रियंका सिन्हा, हेमन्ती देवी, शबाना परवीन सहित पंचायत पोतिनिधियों के साथ आंगनबाङी सेविका उपस्थित थे।