मा काली दरबार जाने मे रोड का खास्ता हाल
मा काली दरबार जाने मे रोड का खास्ता हाल
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार
गया के बेलागंज पिछले दो दिनों से हो रही बारिश ने सड़क सुरक्षा की पोल खोल कर रख दिया है आलम यह है कि एनएच 83 पर सड़क में गड्ढा है यह गड्डों में सड़क यह पता करना मुश्किल हो रहा है एक ओर सरकार के द्वारा लोगों को सड़क सुरक्षा के लिए नए कानून को पालन करने का कड़ा निर्देश दिया जाता है लेकिन इस तरह के सड़क पर एक नही बल्कि एक से अधिक हेलमेट भी दुर्घटना होने से नही बचा सकती है इस अंतरराष्ट्रीय महत्व वाले सड़क की दुर्दशा से आमलोगों के साथ साथ वाहन चालकों, यात्रियों,स्कूल बसों को काफी परेशानी हो रही है खासकर रात्रि में कई वाहन चालक अचानक गड्डे में जाने से दुर्धटनाग्रस्त होते हैं जो कभी बड़े हादशे में तब्दील हो सकता है बेलागंज के लिए सड़क औऱ भी इसलिए महत्वपूर्ण होता है कि पितृपक्ष मेला खत्म होते ही दुर्गा नवरात्र के अवसर बेलागंज के प्राचीन द्वापरकालीन वुभुक्षा काली मंदिर में बड़ी संख्या श्रद्धालुओं का आगमन इसी सड़क मार्ग से होता जो दिनरात जारी रहता है लोग जल्द से जल्द इसके मरमती का इंतजार कर रहे हैं सरकार के समन्धित पदाधिकारी नजरअंदाज कर रहे हैं